अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के आवेदकों की संख्या लगातार पांचवें सप्ताह घटी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
The number of applicants for unemployment benefits in the US fell for the fifth consecutive week
The number of applicants for unemployment benefits in the US fell for the fifth consecutive week

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या पिछले सप्ताह तीन महीनों के निचले स्तर पर आ गई। यह इस बात का संकेत है कि अमेरिकी शुल्क के असर को लेकर आशंकाओं के बावजूद घरेलू श्रम बाजार मजबूत बना हुआ है.

श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी दावों की संख्या 7,000 घटकर 2,21,000 रह गई. यह लगातार पांचवा सप्ताह है, जब बेरोजगारी दावों में गिरावट आई है। यह अप्रैल के मध्य के बाद से सबसे कम है.
 
पिछले सप्ताह की संख्या विश्लेषकों के अनुमान 2,32,000 से भी कम थी। बेरोजगारी सहायता के लिए आवेदनों को यह माना जाता है कि लोगों को नौकरी से हटाया गया है.
 
श्रम विभाग ने इसी महीने बताया था कि अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून में आश्चर्यजनक रूप से 1,47,000 लोगों को नौकरियां दीं. इससे यह साबित होता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर अनिश्चितता के बावजूद अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती बनी हुई है.
 
रोजगार में यह वृद्धि उम्मीद से कहीं ज्यादा रही और बेरोजगारी दर मई के 4.2 प्रतिशत से घटकर 4.1 प्रतिशत रही. विश्लेषकों ने अनुमान जताया था कि बेरोजगारी बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो जाएगी.