आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
भारत रत्न और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा देशभर में “कलाम को सलाम” अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के तहत ऐसे अल्पसंख्यक युवा उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने नवाचार, कौशल और उद्यमशीलता के जरिए समाज के सामने प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है.
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने बताया कि भाजपा उन सभी व्यक्तियों को सम्मान देती है, जिन्होंने धर्म और जाति की सीमाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न है कि देश के अल्पसंख्यक युवा प्रतिभाओं को एक नई पहचान मिले और उनकी क्षमता को राष्ट्रहित में दिशा दी जाए. इसी उद्देश्य से “डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0” शुरू किया गया है.
इस अवार्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया 16 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की आधिकारिक वेबसाइट https://minoritymorcha.bjp.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नामांकन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वेबपेज लिंक और क्यूआर कोड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किए जाएंगे, ताकि प्रतिभागी सीधे आवेदन कर सकें.
अभियान का कार्यक्रम इस प्रकार होगा
16 जुलाई से 6 अगस्त: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया.
3 से 6 अगस्त: प्राप्त नामांकनों की शॉर्टलिस्टिंग.
6 से 9 अगस्त: चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे.
12 अगस्त: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह.
अल्पसंख्यक मोर्चा इस अवसर पर 27 जुलाई को कलाम साहब की पुण्यतिथि पर जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में 16 जुलाई को भाजपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और प्रदेश स्तरीय नेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. वहीं 17 जुलाई को सोशल मीडिया कार्यशाला का भी आयोजन होगा.
जमाल सिद्दीक़ी ने कहा, “कलाम को सलाम अभियान का मकसद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान को नमन करना और देश के युवाओं को नवाचार एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करना है. भाजपा का मानना है कि जब अल्पसंख्यक युवा आगे बढ़ेंगे, तब देश मजबूत होगा.”
अवार्ड का उद्देश्य: यह सम्मान उन अल्पसंख्यक युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने हुनर और उद्यमशीलता के बल पर न केवल आत्मनिर्भरता की राह चुनी, बल्कि समाज के लिए रोल मॉडल भी बने.
इस तरह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का यह कदम न केवल डॉ. कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह देश के अल्पसंख्यक युवाओं को नई ऊर्जा देने का प्रयास भी है.