पीएम मोदी के भव्‍य स्‍वागत के लिए अमेरिका तैयार, व्‍हाइट हाउस के बाहर लहरा रहा तिरंगा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  onikamaheshwari | Date 17-06-2023
पीएम मोदी के भव्‍य स्‍वागत के लिए अमेरिका तैयार, व्‍हाइट हाउस के बाहर लहरा रहा तिरंगा
पीएम मोदी के भव्‍य स्‍वागत के लिए अमेरिका तैयार, व्‍हाइट हाउस के बाहर लहरा रहा तिरंगा

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

पीएम नरेंद्र मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिका के राजकीय दौरे पर रहेंगे. पीएम के इस दौरे को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं अमेरिका में लोगों में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के सांसदों का भी जोश देखने को मिल रहा है. यहां भारतीय अमेरिकियों के एक समूह द्वारा उनका स्वागत किए जाने की उम्मीद है. बाद में, वह संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. 

पीएम मोदी के दौरे को लेकर अमेरिका में काफी पहले से तैयारियां शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर भारत का तिरंगा और अमेरिका का झंडा एक साथ लहराया गया. इसे देखकर लोगों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरा पर जाने वाले हैं. उनकी ये यात्रा दोनों देशों के लिए ही काफी अहम मानी जा रही है. जैसा की खुद अमेरिका के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि पीएम मोदी से हर कोई मिलना चाहता है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि पीएम काफी व्यस्त रहने वाले हैं. उन्हें सांस लेने की भी फुरसत नहीं होगी. वह कम से कम एक दर्जन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे.

व्हाइट हाउस के पूर्व कोविड-19कॉर्डिनेटर आशीष झा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाशिंगटन डीसी में बहुत स्वागत है. हम सभी बहुत उत्साहित हैं कि वो यहां आ रहे हैं इससे भारत और अमेरिका के बीच का संबंध और बढ़ेगा."

 

 

उन्होंने कहा कि  यह भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक रोमांचक समय है. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. जैसा कि हम महामारी से उभर रहे हैं और हमने दोनों देशों से अविश्वसनीय मात्रा में नवाचार देखा है. साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोगों का उत्साह देखने वाला हैं. व्हाइट हाउस के सांसदों में भी जोश देखने को मिल रहा है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया ने कहा, "मुझे ये जानकर बहुत खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर आ रहे हैं. हम वाशिंगटन में उनकी मेजबानी और यूएस कांग्रेस के संबोधन के लिए उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."

 

अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक यात्रा अमेरिका-भारत संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करेगा और दोनों देशों को साथ लाएगा.

 

मिसौरी राज्य के गवर्नर माइक पार्सन बोले- मिसौरी के सभी लोगों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में स्वागत करता हूं. उन्होंने सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को लेकर दोनों देशों के साथ आने की बात की.

 

कांग्रेसमैन बिल पोजे ने कहा कि हम अगले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी का वाशिंगटन डीसी में स्वागत करेंगे. ये रिश्ता सेलिब्रेट किए जाने योग्य है.

 

वहीं आलबामा से आने वाले सांसद जेरेमी ग्रे ने कहा, "भारत के साथ हमारी दोस्ती साझा मूल्यों और सहयोग की शक्ति को दिखाती है. ये दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों और आपसी सहयोग को दर्शाता है."

 

ओहायो के सांसद शेरॉड ब्राउन बोले- "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करते हैं. ओहायो में मजबूत भारतीय-अमेरिकी समुदाय रहता है. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में देख रहे हैं."

 

भारतीय शेफ विकास खन्ना ने इस दौरे को लेकर कहा, "दुनिया में भारत के प्रभाव पर बहुत गर्व है. योग से लेकर व्यंजन तक, तकनीक से लेकर शिक्षा तक, विज्ञान से लेकर कला तक, मनोरंजन से लेकर... और उससे भी आगे."

 

पीएम मोदी यूं तो कई बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी ये दौरा काफी अलग है. पीएम मोदी का ये पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे का सारा खर्चा अमेरिका खुद उठाएगा. ये पीएम मोदी का पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी से पहले पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर गए थे.

 

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक रेस्तरां ने भारत के प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले 'मोदी जी थाली' लॉन्च किया है. रेस्तरां के मालिक ने थाली के बारे में पूरी जानकारी दी है. ये थाली शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने तैयार की है. इस थाली में इंडियन फूड को रखा गया है. थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों दा साग, दम आलू टू कश्मीरी, ढोकला, छाछ और पापड़ है.

 

पीएम मोदी के इस अमेरिकी दौरे की चर्चा तो जी7समिट के समय से ही तेज हो गई थी. दरअसल G7के क्वाड मीटिंग के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि मुझे पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोग पीएम मोदी से मिलने को इतने आतुर हैं कि उन्हें देने के लिए अमेरिका के पास अब टिकट नहीं बचे हैं.

 

क्वाड मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, "अपकी वजह से परेशानी हो रही है. अगले महीने वाशिंगटन में हमारे साथ आपका डिनर है. देश के सभी लोग आना चाहते हैं. मेरे पास अब देने के लिए टिकट भी नहीं बचे हैं. क्या आपको लगता है कि मै मजाक कर रहा हूं. मेरी टीम से पूछिए. फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक... मुझे उनलोगों के भी कॉल आ रहे हैं, जिनसे मैंने पहले कभी बात नहीं की. आप काफी पॉपुलर हैं."