अमेरिका: नेशनल गार्ड के जवान नवंबर तक वाशिंगटन डीसी में रहेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
America: National Guard soldiers will remain in Washington DC till November
America: National Guard soldiers will remain in Washington DC till November

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के अनुरोध पर नेशनल गार्ड के कुछ जवान कम से कम नवंबर के अंत तक देश की राजधानी वाशिंगटन में तैनात रहेंगे.
 
ओहायो के गवर्नर माइक डिवाइन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सेना सचिव के अनुरोध पर वाशिंगटन में 150 सैन्य पुलिसकर्मियों के 30 नवंबर तक तैनात रहने की मंजूरी दे दी है.
 
यह सब ऐसे समय में हुआ है जब डोनाल्ड ट्रंप का आपातकालीन आदेश बुधवार रात को समाप्त होने वाला है क्योंकि अमेरिकी संसद ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया.
 
इस आदेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी के पुलिस बल को संघीय सरकार के अधीन किया गया था और शहर में कानून व्यवस्था कड़ी की गई थी.