अमेरिका ने वीजा प्रणाली नहीं सुधारी तो दक्षिण कोरियाई कंपनियां वहां निवेश नहीं करेंगी : राष्ट्रपति
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यांग ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर अमेरिका कोरियाई कामगारों के लिए अपनी वीजा प्रणाली में सुधार नहीं करता है, तो दक्षिण कोरियाई कंपनियां संभवतः अमेरिका में बने रहने या सीधे निवेश करने में हिचकिचाएंगी.
अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ली ने अमेरिकी वीजा प्रणाली में सुधार की मांग की। उन्होंने जॉर्जिया में चार सितंबर को हुए आव्रजन छापे के बारे में बात की, जिसके परिणामस्वरूप अमेरिकी शहर में हुंदै के विशाल वाहन संयंत्र में निर्माणाधीन बैटरी कारखाने में 300 से ज्यादा दक्षिण कोरियाई कामगारों को गिरफ्तार किया गया था.
ली ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत के बाद कोरियाई कामगारों को शुक्रवार को एक चार्टर विमान से स्वदेश लाया जाएगा.
जॉर्जिया में बड़े पैमाने पर हुई इस छापेमारी और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा कुछ कामगारों को जंजीरों से जकड़कर ले जाते हुए दिखाने वाले वीडियो जारी करने से दक्षिण कोरिया में व्यापक गुस्सा है.
यह छापा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ली के बीच शिखर सम्मेलन के दो सप्ताह से भी कम समय बाद पड़ा है। जुलाई में दोनों देशों के बीच हुए एक समझौता हुआ था, जिसने दक्षिण कोरिया को ट्रंप प्रशासन के सबसे ज्यादा शुल्क से बचा लिया था। लेकिन दक्षिण कोरिया द्वारा 350 अरब अमेरिकी डॉलर के नए अमेरिकी निवेश का वादा करने के बाद ही ऐसा हुआ था.
ली की उदारवादी डेमोक्रेटिक पार्टी और विपक्ष दल, दोनों के सांसदों ने हिरासत को अपमानजनक और कठोर बताया है, जबकि दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े अखबार ने इस छापे की तुलना अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों द्वारा व्हाइट हाउस के कथित प्रतिदिन 3,000 गिरफ्तारियों के लक्ष्य को पूरा करने से की है.