अफगानिस्तान: 80 प्रतिशत लोगों के पास पीने के पानी नहीं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-03-2024
Water shortage
Water shortage

 

काबुल. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) अफगानिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की लगभग 80 प्रतिशत आबादी के पास पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर सूखे की स्थिति, आर्थिक अस्थिरता और लंबे समय तक संघर्ष के विनाशकारी प्रभाव ने अफगानिस्तान के जल बुनियादी ढांचे को काफी कमजोर कर दिया है.

इसमें कहा गया है कि यह संकट महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करता है, जिन्हें सार्वजनिक जल सुविधाओं तक पहुंचने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उन पर जोखिम बढ़ जाता है. लैंड लॉक्ड अफ़ग़ानिस्तान सूखे के भीषण संकट से जूझ रहा है.

अफगान सरकार भूजल में सुधार और भंडारण के लिए देश भर में छोटे बांध, जल आपूर्ति नेटवर्क और जल नहरों का निर्माण कर रही है. 

 

ये भी पढ़ें :  मक्का में इस्लामिक विचारधारा वाले फिरकों के बीच पुल बनाने को चार्टर जारी, अरशद मदनी ने भी रखे विचार

ये भी पढ़ें :  रंगे-रमजान: जामा मस्जिद में शरबते-मोहब्बत के लिए उमड़ी रही युवाओं की भीड़