होली का सही मुहूर्त क्या है?

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 25-03-2024
Holika Dahan
Holika Dahan

 

राकेश चौरासिया

असत्य पर सत्य की विजय के रूप में आनंददायी रंगों का त्योहार होली-2024 का सही मुहूर्त इस बार 24 मार्च को है. खुशियों और उल्लास की प्रतीक होली पर्व पर 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि होने के कारण, होलिका दहन रात 11ः07 बजे से 12ः18 बजे तक होगा. जबकि रंग खेला यानी धुलेंडी अगले रोज 25 मार्च को होगी.

मुख्य मुहूर्तः

  • प्रज्वलन मुहूर्त : रात 11.07 बजे से 12ः18 बजे तक
  • भद्रा पूंछा का समापन : रात 11ः58 बजे
  • होलिका दहन का शुभ मुहूर्त :रात 12ः18 बजे से 1ः07 बजे तक
  • धुलेंडी 25 मार्च की सुबह 7ः07 बजे से 12ः18 बजे तक

होली और चंद्र ग्रहण

इस बार होली पर चंद्र ग्रहण भी होगा. चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10ः23 बजे से प्रांरभ होगा और दोपहर 3ः02 बजे तक चलेगा. चूंकि चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए भारत में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व पर हिंदू मतावलंबी प्रह्लाद के अपनी बुआ होलिका से जलने से बचने का जश्न मनाते हैं. फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन की जाती है और उसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को रंगों वाली होली खेली जाती है.

होली के त्योहार की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं. लोग रंग, पिचकारी, मिठाई आदि खरीद रहे हैं. घरों को सजाया जा रहा है और स्वादिष्ट व्यंजनों की तैयारी की जा रही है. होली का त्योहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है. आइए हम इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दें.

सुरक्षा

होली के त्योहार पर सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. ज्वलनशील पदार्थों का सावधानी से प्रयोग करें और पानी बचाने का भी ध्यान रखें.