अफगानिस्तान में विस्फोट, राष्ट्रीय सेना के तीन नागरिक कर्मचारी घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-05-2022
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

 

बल्ख, अफगानिस्तान. बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. एक अधिकारीने बताया कि पीड़ितों में ‘राष्ट्रीय सेना’ के ‘नागरिक कर्मचारी’ हैं, उनको एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया.

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि विस्फोट सुबह की भीड़भाड़ वाले समय में कोर के असैन्य कर्मचारियों की एक मिनी बस को निशाना बनाया गया. अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

तालिबान ने पिछले अगस्त में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने के बाद सत्ता पर कब्जा कर लिया था. अफगानिस्तान ने हाल ही में हिंसा में वृद्धि देखी है, जिसमें से अधिकांश का दावा इस्लामिक स्टेट द्वारा किया जाता है.