बहराइच. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अयोध्या शहर में हाल ही में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करने पर उसके पति ने उसे ‘तीन तलाक’ दे दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के पति को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी गई है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रशंसा करने पर उसके ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और उसे उसके माता-पिता के घर भेज दिया.
खुद को मरियम बताने वाली महिला ने कहा, ‘‘मैं गांव से हूं और जब मैंने शहर देखा, तो मुझे यह पसंद आया और मैंने योगी जी और मोदी जी की तारीफ की, मेरे ससुराल वालों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने मुझे पीटा और मेरे माता-पिता के घर भेज दिया...’’
महिला ने आगे कहा, ‘‘बाद में मुझे तीन तलाक दे दिया गया. दहेज की उनकी बहुत मांग थी, हमारे परिवार ने सब कुछ दिया, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं कर सके... मैंने लड़कियों की सुरक्षा के लिए (योगी) की प्रशंसा की और उन्होंने लड़कियों के लिए सब कुछ किया है और उन्हें (मेरे पति को) यह पसंद नहीं आया...’’
बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी शुक्ला ने बताया, ‘‘वह जरवल रोड थाना क्षेत्र के बहराइच की रहने वाली है और उसकी शादी अयोध्या में हुई थी. उसने शिकायत दी है कि, जब वह अपने परिवार के साथ अयोध्या जिले का दौरा कर रही थी, तो उसने हाल ही में हुए विकास कार्यों, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रशंसा की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे नाराज होकर उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने उसे परेशान किया. इस शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके पति और अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेज दी गई है, जिनके नाम सामने आए हैं.’’
ये भी पढ़ें : शारीरिक कमजोरी को ताकत में बदलते इरफान भट्ट: कश्मीर का गर्व