अफगानिस्तान में लड़कियों को शिक्षा की मिले इजाजतः मलाला यूसुफजई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-09-2021
 मलाला यूसुफजई
मलाला यूसुफजई

 

आवाज द वाॅयस / लंदन

सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता तथा शिक्षा व सामाजिक नेता मलाला यूसुफजई का कहना है कि अफगानिस्तान में सभी लड़कियों को पढ़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. मलाला यूसुफजई ने यह टिप्पणी सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए की है.

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए यह जरूरी है कि वहां की लड़कियों को शिक्षा मिले.मलाला यूसुफजई ने अफगान लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और अफगानिस्तान के पड़ोसियों को अतिरिक्त सहायता देने का भी आह्वान किया. उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में बनी नई सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को लेकर कई गाइड लाइन जारी किए हैं.