मलिक असगर हाशमी I नई दिल्ली
“मैंने अपने बॉडीगार्ड से कह रखा है-धक्का न दें, दुर्व्यवहार न करें और बदतमीज़ी से बात न करें।”
जब देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में यह बात कही, तो यह जिज्ञासा अपने आप खड़ी हो गई कि आखिर ऐसा कौन सा शख्स है, जिस पर किंग खान इतना भरोसा करते हैं। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को तो हर कोई जानता है, लेकिन शाहरुख खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाला चेहरा आमतौर पर कैमरों से दूर रहता है। यही वजह है कि लोगों के लिए यह नाम हमेशा रहस्य बना रहा-यासीन खान।

शाहरुख खान की लोकप्रियता किसी देश, भाषा या सरहद की मोहताज नहीं। भारत हो या विदेश, एयरपोर्ट हो या होटल की लॉबी, उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें एक झलक देखने के लिए बेकाबू हो जाते हैं। कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद भीड़ सितारे पर टूट पड़ती है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि सुपरस्टार सुरक्षित भी रहे और उनके प्रशंसकों को ठेस भी न पहुंचे। इसी नाज़ुक संतुलन को साधने का काम पिछले एक दशक से भी ज़्यादा समय से यासीन खान बखूबी निभा रहे हैं।
एक मशहूर फिल्म निर्देशक ने कभी विदेश में हुए एक कार्यक्रम का किस्सा साझा किया था। उस कार्यक्रम में हॉलीवुड की एक बड़ी स्टार मौजूद थी, लेकिन दर्शकों की निगाहें कहीं और टिकी थीं। पूरा दिन लोग शाहरुख खान के इर्द-गिर्द मंडराते रहे, जबकि बाकी सितारे अपेक्षाकृत अकेले नजर आए। यह दृश्य बताता है कि शाहरुख खान की मौजूदगी सुरक्षा के लिहाज़ से कितनी बड़ी चुनौती होती है। और इसी चुनौती के बीच यासीन खान हर कदम पर सतर्क रहते हैं।
यासीन खान कहते हैं, “सबसे मुश्किल काम यह होता है कि शाहरुख सर के चाहने वालों को बिना किसी नुकसान के उनसे दूर रखा जाए। उनके फैंस भावनाओं में बह जाते हैंऔर हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।” मुंबई में उन्हें स्थानीय पुलिस का सहयोग मिल जाता है, लेकिन जैसे ही शहर की सीमा पार होती है,चाहे देश के भीतर या विदेश मेंसुरक्षा की पूरी रणनीति नए सिरे से बनानी पड़ती है।
शाहरुख खान खुद यासीन खान की तारीफ करते नहीं थकते। वे कहते हैं, “यासीन का रिश्ता लखनऊ और हैदराबाद से हैऔर यह उनके व्यवहार में झलकता है। वे तहज़ीब और इंसानियत को साथ लेकर चलते हैं। मेरे घर वाले भी उन्हीं के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं। बच्चे भी लंबे समय तक उन्हीं की निगरानी में स्कूल जाया करते थे।” यह भरोसा सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि पारिवारिक स्तर तक फैला हुआ है।
यासीन खान शाहरुख खान के इतने करीबी हैं कि कई बार उन्हें उनके साथ फुटबॉल खेलते भी देखा गया है। यह रिश्ता सिर्फ सुरक्षा गार्ड और स्टार का नहीं, बल्कि आपसी विश्वास और सम्मान का है। लेकिन यासीन की पहचान सिर्फ शाहरुख खान तक सीमित नहीं है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों और बॉलीवुड के शीर्ष सितारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है। वीवीआईपी शादियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्हें एक एक्सपर्ट माना जाता है।
एक घटना को याद करते हुए यासीन बताते हैं कि जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली में शादी के बाद मुंबई लौटे थे, तब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा कंपनी और पीआर एजेंसी के साथ तालमेल बैठाया, लेकिन ऐन वक्त पर तालमेल बिगड़ गया। नतीजा यह हुआ कि एयरपोर्ट पर भारी भीड़ रणवीर और दीपिका पर टूट पड़ी। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालते समय यासीन के कंधे में गंभीर चोट आई, जिसका दर्द वे आज भी महसूस करते हैं। यह किस्सा बताता है कि यह काम सिर्फ ताकत का नहीं, बल्कि साहस और समर्पण का भी है।
करीब 25 वर्षों से हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी और एग्जीक्यूटिव प्रोटेक्शन के क्षेत्र में काम कर रहे यासीन खान ने अपने अनुभव को एक नई दिशा दी। शाहरुख खान के निजी बॉडीगार्ड के रूप में एक दशक तक काम करने के बाद उन्होंने अपनी खुद की सुरक्षा एजेंसी-वाईके प्रोसेक (YK PROSEC) की स्थापना की। मुंबई मुख्यालय वाली यह एजेंसी आज देशभर में 360डिग्री पर्सनल सिक्योरिटी सेवाएं प्रदान कर रही है।
वाईके प्रोसेक ने बेहद कम समय में बॉलीवुड के नामचीन सितारों, खेल जगत के दिग्गजों और देश के “हूज़ हू” माने जाने वाले लोगों की सुरक्षा का भरोसा जीता है। एजेंसी का उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा देना नहीं, बल्कि अपने क्लाइंट्स और उनके परिवारों को मानसिक शांति देना भी है। शहर के भीतर हो या पैन-इंडिया मूवमेंट, यासीन और उनकी टीम हर चुनौती के लिए तैयार रहती है।

युवराज सिंह जैसे क्रिकेट लीजेंड के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करना हो या किसी बड़े इवेंट में सैकड़ों वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा,यासीन खान हर मोर्चे पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वे मानते हैं कि सुरक्षा सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसमें हर सेकंड सतर्क रहना पड़ता है।
आज जब सितारों की चमक-दमक के पीछे छिपे असली नायकों की बात होती है, तो यासीन खान का नाम खुद-ब-खुद सामने आता है। कैमरों से दूर रहकर, भीड़ के बीच खड़े होकर, वे उस भरोसे की दीवार हैं, जिसके सहारे शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार बेफिक्र होकर अपने चाहने वालों से मिल पाते हैं। यही वजह है कि यासीन खान सिर्फ एक बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि सुरक्षा की दुनिया में एक भरोसेमंद पहचान बन चुके हैं।