बरेलीः हलाला से इंकार करने किया, पूर्व पत्नी पर तेजाब फेंक दिया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-07-2022
बरेलीः हलाला से इंकार करने किया, पूर्व पत्नी पर तेजाब फेंक दिया
बरेलीः हलाला से इंकार करने किया, पूर्व पत्नी पर तेजाब फेंक दिया

 

बरेली. अपने जेठ से हलाला नहीं करवाने देने पर शौहर ने कथित तौर पर अपनी तलाकशुदा बीबी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जल गया. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनुरोधा पंकज ने बताया कि तेजाब हमले में 32 वर्षीय नसरीन बुरी तरह झुलस गई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि आरोपी इशाक (34) ने करीब एक महीने पहले अपनी पत्नी नसरीन को तीन बार तलाक दिया था. वह अपनी पत्नी को घर वापस लाना चाहता था, जिसके लिए उसने अपने बड़े भाई को उससे शादी करने के लिए राजी किया.

‘हलाला’ एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें तलाकशुदा महिला को पहले दूसरे पुरुष से शादी करनी होती है और फिर उसे अपने पति के साथ रहने के लिए तलाक देना होता है. वह अपने दूसरे पति से तलाक लेने के बाद ही दोबारा शादी कर सकती है.

पीड़िता को देखने जिला अस्पताल पहुंच एसएसपी ने बताया कि महिला के समुचित इलाज की व्यवस्था की गयी है.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक तीन तलाक के बाद, आरोपी अपने बड़े भाई से अपनी पत्नी पर हलाला करवाने के लिए घर वापस लाने का दबाव बना रहा था, लेकिन आरोपी की पूर्व पत्नी हलाला से इनकार कर रही थी.

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता ने कहा था कि वह अकेली रहेगी, लेकिन अब उसे और तकलीफ नहीं होगी.

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उसके पति ने एक संदेश भेजा कि वह उसे फिर से अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करना चाहता है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले बरेली के मलिकपुर निवासी इशाक से हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं.