नागपुर के वाकी में संत ताजुद्दीन बाबा के सालाना उर्स में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] • 1 Years ago
नागपुर के वाकी में संत ताजुद्दीन बाबा के सालाना उर्स में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
नागपुर के वाकी में संत ताजुद्दीन बाबा के सालाना उर्स में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

 

मंजीत ठाकुर

सर्वधर्म समभाव के प्रतीक सूफी संत हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स ताजाबाद शरीफ, उमरेड रोड में तक मनाया जा रहा है. इस उर्स के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी शामिल हुए.

गौरतलब है कि इस उर्स में देशभर के जायरीन बाबा हुजूर के दरबार में हाजिरी लगाने एकत्रित हुए थे.

 

ताज उद्दीन आलिया बाबा का जन्म 1861 महाराष्ट्र के नागपुर के पास स्थित कामठी नामक स्थान पर हुआ था. वह मेहर बाबा के पांच परफेक्ट व्यक्तियों में से एक थे. उन्होंने बचपन में माता-पिता को खो दिया था. उनका पालन पोषण चाचा अब्दुल रहमान ने किया. कामठी के स्कूल में पढ़ते समय वह आध्यात्मिक गुरु हजरत अब्दुल्लाह शाह के संपर्क में आए.

 

जिन्होंने तुरंत बाबा के ताज उद्दीन बाबा की क्षमता को पहचाना और उनको कुरान पढ़ाया. 1881 में 20 वर्ष की उम्र मेवह नागपुर की रेजिमेंट मे सिपाही के रूप में शामिल हो गए थे.

नौकरी छोड़ आध्यात्मिक की ओर बढ़े और 65 वर्ष की आयु में वह अस्वस्थ हुए. उनका 17 अगस्त, 1925 को निधन हो गया.

सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने उर्स में शामिल होने की तस्वीरें शेयर की हैं और ट्विटर पर लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं.