उलेमा,बुद्धिजीव सब भारत की जीत केलिए मांग रहे दुआ

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-11-2023
उलेमा,बुद्धिजीव सब भारत की जीत केलिए मांग रहे दुआ
उलेमा,बुद्धिजीव सब भारत की जीत केलिए मांग रहे दुआ

 

सेराज अनवर /  मोहम्मद अकरम / फरहान इसराइली  /पटना/ नई दिल्ली / जयपुर
 
19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल खेला जाना है.भारत की इस मैच में जीत हो और वर्ल्ड कप अपने नाम करें,इसके लिए पूरे भारतवासी दुआ कर रहे हैं.इस महामुकाबले को लेकर बिहार के मुसलमानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

इमारत ए शरिया से लेकर जमात ए इस्लामी तक और उलेमा से लेकर मुस्लिम बुद्धिजीवी तक में सिर्फ और सिर्फ फ़ाइनल मुक़ाबला की ही चर्चा चल रही है और भारत की जीत केलिए ज़बान पर दुआ है.
 
रोहित शर्मा की बेजोड़ कप्तानी,विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी और मोहम्मद शमी की धाकड़ गेंदबाज़ी की बारीकी से विवेचना की जा रही है.ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आंका जा रहा है लेकिन यहां मुसलमानों को मुकम्मल यक़ीन है कि भारत तीसरी बार विश्वकप जीतेगा ही जीतेगा.
 
rizwanगया में रेडक्रॉस स्थित ‘बग़ीचा द पार्टी लॉन’ में इसके प्रोप्राईटर मोहम्मद साजिद के तरफ से बड़े स्क्रीन पर मैच दिखाने की व्यवस्था की गयी है.मौलाना रिज़वान अहमद इस्लाही:जमात ए इस्लामी बिहार के अमीर मौलाना रिज़वान अहमद इस्लाही कहते हैं कि अपना वतन  भारत की जीत पर किसे ख़ुशी नहीं होगी.
 
वह कहते हैं कि क्रिकेट के उतने जानकार तो नहीं हैं मगर इतना ज़रूर मालूम है कि भारत शानदार खेल रहा है,बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत ही आज हमारी टीम फ़ाइनल खेल रही है यह देशवासियों को गौरवान्वित करता है.
 
मेरी दिली दुआ है कि टीम इंडिया अपराजेय विश्व कप जीते,टीम इंडिया के साथ हमारी नेक ख़्वाहिशात है.भारत को जब विश्वगुरु बनना है तो हर विभाग में यहां तक कि खेल-कूद में भी बेहतर प्रदर्शन होना चाहिए.यह देख कर ख़ुशी होती है कि हमारा मुल्क खेल-कूद में भी ज़ोरदार प्रदर्शन कर रहा है.
 
अपराजेय फ़ाइनल में पहुंचना कोई आसान बात नहीं है और इंशाल्लाह कल ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर अपराजेय विश्वकप जीत कर भी दिखायेंगे.भारतीय टीम को हमारी शुभकमायें.अच्छा खेले,देश का मान बढ़ायें.
 
gayaसाजिद परवेज़:गया स्थित ‘बग़ीचा द पार्टी लॉन’के प्रोप्राईटर साजिद परवेज़ अपने संदेश में कहा है;प्रिय टीम,जब आपने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में कदम रख दिया है तो पूरा देश आपके समर्थन के साथ खड़ा है.
 
आपकी यात्रा अविश्वसनीय रही है, दिल से खेलें,अपना सब कुछ लगा दें और हर पल को महत्व दें.ट्रॉफी पहुंच के भीतर है - वहां जाएं और इतिहास बनाएं!साजिद परवेज़ बताते हैं कि कल देश के लिए बहुत बड़ा दिन है.
 
इस ख़ुशी के मौक़े पर हमारी ओर से गया में पहली बार  ‘बग़ीचा द पार्टी लॉन’में बड़े स्क्रीन पर लोगों को मैच दिखाने की व्यवस्था की गयी है.इसको लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है.पूरे शहर के उमड़ पड़ने की सम्भावना है.
 
हज़ार-दो हज़ार लोग एक साथ मैच देख सकते हैं.हमने ऐसी व्यवस्था की है.कोई टिकट नहीं है.आईये और आनंद लीजिए.इसमें कमाई क्या करना.यह नेशन की बात है.एक साथ मैच देखेंगे,भारत की जीत की दुआ करेंगे और आनंद उठायेंगे.भारत के जीतने की सम्भावना प्रबल है.कल हम फिर इतिहास रचेंगे.
 
patnaडॉ.इज़हार अहमद:पटना स्थित दी आवामी को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष डॉ.इज़हार अहमद कहते हैं कि कल मग़रीब नमाज़ के बाद भारत की जीत की ख़ुशख़बरी आनी शुरू हो जायेगी.जिस तरह से टीम इंडिया शेर की तरह फ़ाइनल में दाखिल हुआ है उसी तरह कप भी लेकर आयेगी.
 
वह कहते हैं कि कोई लड़ाई ही नहीं है एकतरफ़ा भारत मैच जीत रहा है.लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने बुरी तरह हराया था,ठीक उसी तरह कल भी हारेगा और विश्वकप भारत की झोली में होगा.
 
रोहित शर्मा,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,मोहम्मद शमी के आगे कोई टिक नहीं पा रहा है.भारत की बॉलिंग,बैटिंग,फ़ील्डिंग सब ज़बरदस्त है.पूरी टीम सजी हुई है.कल तारीख़ रक़म की जायेगी.
 
अनबिटेन जीतेगा टीम इंडिया.उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दरभंगा में कल रविवार को ही एक जलसा रखा गया है.जिसमें इमारत ए शरिया के अमीर ए शरीयत अहमद वली फैसल रहमानी तशरीफ़ ला रहे हैं.इस जलसा में भारत की जीत के लिए दुआ होगी और इंशाल्लाह मगरीब नमाज़ के बाद भारत की जीत की ख़बर आनी शुरू हो जायेगी.
 
इकबाल हुसैन:गया के प्रसिद्ध समाजसेवी और पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव इकबाल हुसैन ने अपने संदेश में कहा है कि कल क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.
 
eqbalक्रिकेट विश्व कप के पूर्व संध्या पर मैं और पीस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की संपूर्ण टीम के तरफ से टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ियों को खासकर मोहम्मद शमी और विराट कोहली को शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
 
अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि कल क्रिकेट विश्व कप में विश्व पटल पर क्रिकेट के क्षेत्र में हमारे क्रिकेटरों द्वारा शानदार जीत दर्ज की जाये.ताकि तीसरी बार विश्व में जीत का पताका फहराया जा सके.उन्होंने स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के बारे में कहा कि वह बेहतरीन फार्म में हैं. हमें भरोसा है कि टीम इंडिया के धुरंधर फिर कमाल करेंगे.मोहम्मद शमी का खौफ़ ऑस्ट्रेलिया पर अभी से दिख रहा है.
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए मोहम्मद शमी को ही बड़ा खतरा माना है.रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी के साथ मोहम्मद शमी की ख़तरनाक गेंदबाज़ी और विराट कोहली की बेजोड़ बल्लेबाज़ी पर निगाहें होंगी.भारत की जीत का चांस सौ फ़ीसद है.अपना देश जीते यही दुआ है.
 
सब की यही दुआ देश बने विश्व चैम्पियन, शामी और कोहली दिखाएंगे अपना कमाल

क्रिकेट विश्व कप 2023 का आज आखिरी और ऐतिहासिक दिन हैं जिसको लेकर हर आम व खास पर इसका खुमार छाया हुआ हैं, इसका मुख्य कारण है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच.
 
अहमदाबाद में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे. भारत की जीत के लिए मंदिरों मस्जिदों में दुआएं हो रही हैं और क्यों न हो जब भारत 12 साल बाद क्रिकेट की दुनिया में विश्व विजेता बनने कि तरफ अग्रसर है. खेल प्रेमियों की निगाह मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी और विराट कोहली के बल्लेबाज़ी पर है. 
 
meharbanइंशाअल्लाह हम जीतेंगे

इस बारे में दिल्ली मछली पोल्ट्री एवं अंडा विपणन समिति के चेयरमैन मेहरबान कुरैशी ने कहा कि इंशाअल्लाह हम जीतेंगे और दीपावली और ईद एक साथ मनाएंगे. टीम के लिए देश भर में सभी धर्मों को लोग दुआएं कर रहे हैं अल्लाह से हमें नाउम्मीद नहीं होनी चाहिए. शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ी पिछले मैच से बेहतर खेलेंगे. 
 
मेहरबान कुरैशी ने आगे कहा कि मोहम्मद शामी ने जिस तरह बीते मैच में अपनी बोलिंग के दम पर मैच का पाला बदल दिया और सात विकेट चटकाए हैं उसे मैं भुला नहीं पाऊंगा. उम्मीद है कि मोहम्मद सिराज इसी लय में बोलिंग करेंगे.
 
हमारी दुआ है कि भारत जीते

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्च के पूर्व महामंत्री दिल्ली, मुस्तफा कुरैशी ने कहा कि हमारा हिन्दुस्तान जीतना चाहिए, सभी देशवासियों के लिए ये खुशी का पल है कि हमारा देश विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेल रहा है.
 
mustafaइस से बड़ा भारतीयों के लिए कोई दिन ही नहीं जब पूरी दुनिया की निगाह हमारे उपर होगा. इस समय हम हिन्दुस्तानी हैं और हमारी दुआ है कि भारत इस मुकाबले को जीत लें. मोहम्मद शमी की बोलिंग पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शमी ने टीम को नई पहचान दी हैं. उनकी बोलिंग बहुत शानदार है, सेमी फाइनल में जिस तरह उनका प्रदर्शन रहा है हमें उम्मीद है कि फाइनल में भी बेहतर होगा. 
 
मोहम्मद शमी ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करे

दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के इंचार्ज सैयद अनीस निज़ामी ने कहा कि दरबार में दुआ हो रही है कि हिन्दुस्तान विश्व कप जीते और पूरी दुनिया में नाम हो, साथ ही सभी खिलाड़ी अच्छे से खेले.
 
मोहम्मद शामी ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करें और विराट कोहली सेंचुरी बनाए ताकि इंडिया अच्छे से जीतें. हमारे देश की जो टीम है वह युवा जोश वाला है, विरोधी टीम के जबड़े से मैच को छीनने का हुनर रखते है. उम्मीद है कप हमारे हाथ में होगा.
 
सैयद अनीस निज़ामी ने इस बात पर जोर दिया कि सामने की टीम को भारतीय खिलाड़ी कमजोर न समझे, ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे ज्यादा कप जीतने वाली हैं और उनके पास भी अच्छे बॉलर और खिलाड़ी है उसका ध्यान रखना होगा.
 
बार फिर से चैम्पियन बनेंगे

gufranसामाजिक व्यक्ति मोहम्मद गुफरान अफरीदी ने कहा कि हमारी टीम इस विश्व कप के अंदर शुरू से अच्छे परफोमेंस देती आई है, कप्तान रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं,
 
मुझे उम्मीद है कि जिस तरह सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर जो जीत हासिल कराई है इसी तरह फाइनल के मैच में शमी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस तरह एक बार फिर वल्ड कप हमारे हाथ में होगा. 
 
अफरीदी ने आगे कहा कि हमारा देश जहां हर क्षेत्र में दुनिया के अंदर लोहा बनवा रही है तो क्रिकेट में सिर्फ एक कदम दूर हैं. मैं हर नमाज़ में दुआ करुंगा कि हिन्दुस्तान आगे बढ़े विश्व कप जीतें, मुझे उम्मीद है कि हम एक बार फिर से चैम्पियन बनेंगे.
 
कप घर लाओ...' भारत के फाइनल में पहुंचने पर रूबी खान ने दी बधाई

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने पर क्रिकेट जगत के पूर्व खिलाड़ियों से लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी। इसी क्रम में राजस्थान की मशहूर मानव अधिकार कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद रूबी खान ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
 
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए 50वां शतक जड़ा.
 
वहीं, श्रेयस अय्यर ने बैक-टू-बैक सेंचुरी जड़ी। गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झांकते हुए भारत को फाइनल में प्रवेश कर दिया उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा।
 
भारतीय टीम की सराहना करते हुए रूबी खान ने कहा कि टीम ने किंग की तरह फाइनल में प्रवेश किया है. खान ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 50वां शतक बनाने के लिए विराट कोहली को भी बधाई दी.
 
कहा कि यह उनकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है. रूबी खान ने आवाज द वॉइस से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम ने किंग की तरह फाइनल में प्रवेश किया. क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है.
 
भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को होने वाले फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह लगातार टूर्नामेंट में मैच जीते हैं इस तरह हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम 1983 और 2011 की तरह एक बार फिर वर्ल्ड कप घर ले आएगी.
 
jamalजमीयत उलेमा फरीदाबाद के अध्यक्ष मौलाना जमालुद्दीन ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की कामना की और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होगी.
 
उनका कहना है कि "हमारी क्रिकेट टीम बेस्ट खेल रही है जिसका प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा है. भारतवासियों को टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर एक बहुत बड़ा तोहफ़ा देगी."
 
मौलाना जमालुद्दीन ने कहा कि "भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के लिए मैं दुआ कर रहा हूँ. भारतवासियों की खुशी का ठीकाना नहीं रहेगा जब टीम इंडिया के सभी खीलाड़ी साथ मिलकर इंडिया को एक और वर्ल्ड कप देंगें."