Situation normal between India and Pakistan, closed airports reopened, NOTAM issued
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. संघर्ष के बीच बंद किए गए 32 भारतीय एयरपोर्ट तत्काल प्रभाव से अब खोल दिए गए हैं. इसको लेकर एक (NOTAM) नोटिस टू एयरमैन भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा नोटिस के बाद 25 हवाई मार्गों को भी खोल दिया गया है. गौर करने वाली बात है कि इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दूसरे एविएशन रेग्यूलेटर्स के द्वारा भारत के 32 बॉर्डर से लगने वाले एयरपोर्ट्स को अस्थाई रूप से बंद करने को लेकर एक नोटम भी जारी किया था.
गौर करने वाली बात है कि सभी उड़ानें भारत पाक के बीच चल रही जंग के कारण स्थगितर कर दी गई थीं. यह निलंबन 9 से 15 मई तक प्रभावी रहना था. लेकिन फिर अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. जिसके बाद चंडीगढ़, श्रीनगर, लुधियाना, अमृतसर, किशनगढ़, पटियाला, भुंतर, शिमला, धर्मशाला, बठिंडा, जैसे प्रमुख एयरपोर्ट पर फ्लाईट्स को फिर से शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही कई भारत की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण एयरपोर्ट/बेस जैसे जैसलमेर, बीकानेर, लेह, जम्मू, जामनगर, भुज, पठानकोट, आदि को भी बंद किया गया था. जहां फिर से हालात सामान्य होने के बाद ऑपरेशंस शुरु कर दिए गए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद, 15 मई 2025 तक अस्थायी रूप से बंद किए गए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट्स को तत्काल प्रभाव से फिर से खोल दिया गया है. इन एयरपोर्ट्स की सूची इस प्रकार है:
-
आदमपुर
-
अंबाला
-
अमृतसर
-
अवंतीपुर
-
बठिंडा
-
भुज
-
बीकानेर
-
चंडीगढ़
-
हलवारा
-
हिंडन
-
जैसलमेर
-
जम्मू
-
जामनगर
-
जोधपुर
-
कांडला
-
कांगड़ा (गग्गल)
-
केशोद
-
किशनगढ़
-
कुल्लू मनाली (भुंतर)
-
लेह
-
लुधियाना
-
मुंद्रा
-
नालिया
-
पठानकोट
-
पटियाला
-
पोरबंदर
-
राजकोट (हीरासर)
-
सरसावा
-
शिमला
-
श्रीनगर
-
थोइस
-
उत्तरलाई
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण 7 मई 2025 को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से इन 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था. सीजफायर के बाद स्थिति सामान्य होने पर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने NOTAM जारी कर इन हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोलने की घोषणा की. इस कदम के साथ ही 25 एयर रूट्स भी पुनः शुरू किए गए हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिली है. एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान से पहले संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी जांच लें और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त समय लेकर पहुंचें.