पाक को सबक सिखाने वाले जवानों से मिले PM मोदी, तस्वीरों में देखिए उत्साह

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-05-2025
PM Modi met the soldiers who taught a lesson to Pakistan, see their enthusiasm in the pictures
PM Modi met the soldiers who taught a lesson to Pakistan, see their enthusiasm in the pictures

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाली भारतीय सेना का पूरा देश गाथा गा रहा है. 

इसी बीच सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार की सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना के जवानों से बातचीत की. यह वही एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल से नुकसान करने का दावा किया था और अब पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर पाकिस्तान को एक बार फिर झूठा परोसने वाला देश साबित कर दिया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 11 मई, 2025 को एक प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान के दावे का खंडन कर दिया था.
 
 
सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे
 

अब आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को बेनकाब कर दिया है. इसी बीच उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. उन्होंने आगे कहा कि साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए वे सब कुछ करते हैं.
 
 
साबित हुआ पाक का आंतक के साथ गठजोड़

 
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच जारी कई दिनों से संघर्ष के बाद हो रही है. भारतीय सेना ने 7 मई, 2025 की तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर उड़ा दिया था और इस दौरान आतंकियों के ठिकानों को उड़ाने से पाकिस्तानी सेना उबल गई. बताया जा रहा है कि आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने के बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारत को नुकसान पहुंचाने की नियत से हमला किया गया और उसको इंडियन आर्मी ने नाकाम कर दिया. लेकिन इस हमले से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान अपने देश में आतंक का समर्थन करता है.
 
 
पाकिस्तानी दावों की खुली पोल

भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी. हालांकि, भारत ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने कवेल अपनी कार्रवाई रोकी है और अब यह ठहराव पाकिस्तान के आचरण पर निर्भर करेगा. एक खास बात यह है कि जिस S-400 को उड़ाने की बात पाकिस्तानी आर्मी ने कही थी वह भी पूरी तरह से बेनकाब कर दिया गया है क्योंकि वीडियो में एयरबेस पर खड़े S-400 साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जब पाकिस्तान ने एयरबेस को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी उस वक्त विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सारे दावे का खंडन कर दिया था.