जी 20 के कारण आज और कल कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले चेक करें

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-09-2023
Many trains canceled today and tomorrow due to G20, check before traveling
Many trains canceled today and tomorrow due to G20, check before traveling

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

आज और कल यानी 9 और 10 सितंबर 2023 भारत के लिहाज से बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार है कि भारत किसी बड़े जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है.
 
इसके लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही इस दौरान दिल्ली में कुछ पाबंदियां भी रहेंगी. इनमें यातायात में बदलाव, कुछ मेट्रो स्टेशन बंद या उनके गेट बंद, कार्यालय बंद, स्कूल आदि शामिल हैं. इस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली आने-जाने वाले रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.कई ट्रेनों के प्रभावित होने की आशंका है. आइए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी ट्रेनें हैं.
 
दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण करीब 208 पैसेंजर और 129 मील एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जबकि 40 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को स्टेशन पर जाने से पहले ट्रेन की जानकारी जांचने की सलाह दी है. आप चाहें तो ट्रेनों की आवाजाही के बारे में जानकारी लेने के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.
 
कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं?

  • -ताज एक्सप्रेस
  •  
  • -सरबत दा भला एक्सप्रेस
  •  
  • -भिवानी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस
  •  
  • -मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल
  •  
  • -सिरसा एक्सप्रेस
  •  
  • -रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस
  •  
  • -श्रीगंगानगर तिलक ब्रिज एक्सप्रेस आदि
  •  
 
किन ट्रेनों का रूट बदला?

  • -जी-20 सम्मेलन के चलते शनिवार को मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद रूट से चलेगी.
  •  
  • -हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल भी रविवार को हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद के रास्ते चलेगी.
  •  
  •  
कौन सी ट्रेनें प्रभावित नहीं होंगी?

बात करते हैं उन ट्रेनों की जिन पर जी-20 सम्मेलन का असर नहीं पड़ा है. यानी न तो उनका रूट बदला गया है और न ही उन्हें रद्द किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, जी20 की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है.
 
किन स्टेशनों पर नहीं मिलेगी पार्सल सुविधा?

  • -नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
  •  
  • -पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
  •  
  • -आनंद विहार रेलवे स्टेशन
  •  
  • -सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन
  •  
  • -निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन