लोकसभा चुनाव 2024 प्रथम चरण: मतदान आज, 21 राज्यों की 102 सीटें, क्या तीन केंद्रीय मंत्री हैट्रिक लगा सकेंगे ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-04-2024
Lok Sabha Elections 2024 First Phase: Voting today, more than a thousand candidates on 102 seats in 21 states, three Union Ministers looking to score a hat-trick
Lok Sabha Elections 2024 First Phase: Voting today, more than a thousand candidates on 102 seats in 21 states, three Union Ministers looking to score a hat-trick

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से जीत की हैट्रिक लगाने की चाह में हैं. दो बार के सांसद और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर में हैट्रिक लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 52वर्षीय केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने 2004 से तीन बार अरुणाचल पश्चिम सीट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. केन्द्रीय मंत्री एवं असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़ से लोकसभा में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर 19अप्रैल को मतदान होगा. इसके साथ ही अरुणाचल और सिक्किम की 92विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान होने जा रहा है. इन सभी लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के लिए बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया.एक हजार 625 उम्मीदवार चुनाव के पहले फेज में किस्मत आजमा रहे हैं.पहले चरण के लिए लगभग साढ़े तीन लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

 

 

कई दिग्गज नेताओं का भाग्य वोटिंग मशीनों में होगा बंद, 4 जून को आएंगे नतीजे

आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल सहित कई दिग्गज नेताओं का भाग्य पहले चरण के मतदान के बाद वोटिंग मशीनों में बंद हो जाएगा और 4जून को नतीजे आयेंगे. हालांकि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के नतीजे 2जून को ही आ जायेंगे.

कहां और कितनी सीटों पर होगा मतदान ?

पहले चरण में लोकसभा के लिए अरुणाचल प्रदेश की सभी दो, असम की 14, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की 11, मध्य प्रदेश छह सीट, महाराष्ट्र की पांच, मणिपुर की दो सीट, मेघालय की सभी दो सीट, मिजोरम की एक, सिक्किम की एक, नगालैंड की एक, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा की एक सीट, उत्तर प्रदेश की आठ, लक्षद्वीप की एकमात्र, पुडुचेरी की एकमात्र, उत्तराखंड की सभी पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा.

इन सीटों पर टिकी सभी की निगाहें

पहले चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, रामपुर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, असम की डिब्रूगढ़, सोनितपुर, छत्तीसगढ़ की बस्तर, बिहार की जमुई, गया तथा जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट काफी महत्वपूर्ण है. इसी तरह से मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, तमिलनाडु की चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, कोयंबटूर, थूथुक्कुडी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, मणिपुर दो आंतरिक और बाह्य सीट, राजस्थान की बीकानेर और पश्चिम बंगाल की कूचबिहार और अलीपुरद्वार अहम सीट है. इन सीटों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.

जीत की हैट्रिक लगाने की चाह

इसी चरण में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से जीत की हैट्रिक लगाने की चाह में हैं. दो बार के सांसद और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर में हैट्रिक लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 52वर्षीय केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने 2004 से तीन बार अरुणाचल पश्चिम सीट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. केन्द्रीय मंत्री एवं असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़ से लोकसभा में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

जाट बहुल सीट मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान फिर चुनावी मैदान में हैं. अलवर से केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीकानेर से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, तमिलनाडु की नीलगिरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन चुनाव मैदान में हैं.

 मुरुगन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं. तेज तर्रार नेता की छवि बनाए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं.

शिवगंगा के सांसद कार्ति चिदंबरम फिर से चुनाव मैदान में हैं. उनके पिता और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे चिदंबरम यहां से सात बार जीते हैं. तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देकर राजनीति में लौटी तमिलिसाई सौंदर्यराजन चेन्नई दक्षिण से चुनाव लड़ रही हैं.

असम के कलियाबोर से 2014 और 2019 में जीते कांग्रेस के युवा नेता गौरव गोगोई अबकी जोरहाट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. मणिपुर के कानून और शिक्षा मंत्री बसंत कुमार सिंह इनर मणिपुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

उत्तरी राजस्थान में भाजपा के गढ़ चूरू से दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र झाझरिया पहली बार चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.

सात चरणों में होंगे चुनाव

ज्ञात हो, 19अप्रैल को लोकसभा की 102सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे.दूसरे चरण के तहत 26अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.

पहले चरण में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश में आगामी आम चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए 3.4लाख से अधिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती का पहला चरण शुक्रवार से शुरू होगा. योजना के अनुसार, 1मार्च से शुरू होने वाले संवेदनशील और अति-संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव पूर्व तैनाती के हिस्से के रूप में लगभग 2,000 कंपनियों को तैनात किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि इस जुटाव के हिस्से के रूप में लगभग 1.5लाख कर्मी सड़कों और रेल के माध्यम से आगे बढ़ेंगे.उन्होंने कहा कि पहली सीएपीएफ इकाइयां इस सप्ताह के अंत में पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के अलावा वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित राज्यों में पहुंचगई हैं.(इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)