आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत की ओर से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री को लेकर NASA ने बड़ी खबर दी है. उन्होंने बताया कि Axiom-4 मिशन पर जितने अंतरिक्ष यात्री गए हैं वो 14 जुलाई को धरती के लिए रवाना होंगे. NASA की कमर्शियल ट्रैवल प्रोगाम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने बताया कि हम वापसी की तैयारी कर रहे हैं और Axiom-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमें इस मिशन को अनडॉक करना होगा.
अंतरिक्ष में ये प्रयोगों को किया गया
बता दें कि शुभांशु शुक्ला वहां भारत के लिए 7 माइक्रोग्रैविटी प्रयोग किया है. इसके अलावा उन्होंने 5 प्रयोग ISRO और NASA के साथ मिलकर किया. इसमें उन्होंने बीजों को -80 डिग्री सेल्सियस पर रख कर यह जांचने की शुरुआत की कि माइक्रोग्रैविटी का बीज पर क्या असर दिख सकता है. इन बीजों को पृथ्वी पर लाकर उगाया जाएगा, जिससे उनके जेनेटिक्स और पोषण की जांच की जा सकेगी.
भविष्य में मिलेगा फायदा
शुभांशु ने माइक्रोएल्गी का भी परीक्षण किया है, जिन्हें आगे चलकर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ऑक्सीजन, भोजन और बायोफ्यूल उत्पादन के लिए मदद किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने क्रॉप सीड्स प्रोजेक्ट के तहत बीजों की तस्वीरें भी ली हैं, जिनमें 6 प्रकार की फसलों को शामिल किया गया है जिन्हें मिशन के बाद कई पीढ़ियों तक उगाकर उनका विश्लेषण किया जाना हैं.
Axiom स्पेस ने एक्स पर किया पोस्ट
वहीं, Axiom स्पेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि पृथ्वी से लगभग 250 मील दूर चालक दल ने अपना खाली समय तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने, हमारे ग्रह का नजारा देखने और प्रियजनों से फिर से जुड़ने में बिताया. इससे उन्हें अपने दैनिक प्रयोगों से कुछ आराम मिला है.