आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली/इस्लामाबाद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के महज कुछ दिनों बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में मौजूद नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमले करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" की शुरुआत की. इस कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह सैन्य कार्रवाई पूरी तरह केंद्रित, मापी-तुली और गैर-उत्तेजक प्रकृति की रही. हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि आतंकवादियों के अड्डों को नष्ट किया गया — जहां से भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी.
OPERATION SINDOOR
— KJS DHILLON🇮🇳 (@TinyDhillon) May 6, 2025
JUSTICE FOR THE VICTIMS OF PAHALGAM TERROR ATTACK
JAI HIND 🇮🇳 pic.twitter.com/JTZSwvQ6o3
बयान में कहा गया, “भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओजेके में मौजूद नौ आतंकी ढांचों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. यह कार्रवाई उन आतंकियों को सबक सिखाने की मंशा से की गई, जिन्होंने हाल ही में पहलगाम में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या की.”
भारतीय हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में स्थित भीमबर गली में तोपखाने से गोलाबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया कि “उचित और सटीक जवाब दिया जा रहा है.”
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ADG PI) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पाकिस्तान ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, और भारतीय सेना पूरी सख्ती से जवाब दे रही है.”
ब्रेकिंग news
— Zubair (@Zubair99778) May 6, 2025
Indian army 🔥 Jai Hind 🇮🇳#OperationSindoor only RT pic.twitter.com/0ljWKJ02uP
पाकिस्तानी पक्ष का दावा: मिसाइल हमले और नागरिक हताहत
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के पांच शहरों — मुरीदके, अहमदपुर शर्किया, कोटली, बाग और मुजफ्फराबाद — पर मिसाइलें दागीं. उन्होंने इन हमलों को "कायराना" बताते हुए कहा कि पाकिस्तान "सही समय पर" जवाब देगा.
अब तक की रिपोर्टों के मुताबिक, अहमदपुर शर्किया में हुए विस्फोट में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है और 12 घायल हुए हैं. बहावलपुर में भी देर रात एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिससे स्थानीय आबादी में दहशत फैल गई.
पाकिस्तान का सैन्य जवाब और राजनीतिक चेतावनी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “अगर भारत आगे बढ़ा, तो हम उसे कहीं ज्यादा बड़ा जवाब देंगे.” उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि उसने तीनों हमले पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए किए..
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. हालांकि, इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.
उधर अपनी Indian army Pakistan को धो रहीं हैं इधर अपने @zoo_bear भाई पाकिस्तानी Propaganda news एजेंसियों को धो रहे हैं वो भी 5 G की स्पीड से 😂 Weldone #JaiHind #Pakistan #IndianArmy#IndiaPakistanWar #OperationSindoor pic.twitter.com/bFQ4PvWq9S
— Rizwan Haider (@ItsRizwanHaider) May 6, 2025
वॉशिंगटन डीसी से एएनआई को दिए बयान में अमेरिकी कांग्रेसी थानेदार ने भारत की सैन्य कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा, “भारत को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है.पहलगाम हमले में निर्दोष नागरिक मारे गए, जिनमें अधिकांश हिंदू थे. अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा होना चाहिए.”
उन्होंने अमेरिका से आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का भी आह्वान किया.
भारत में राजनीतिक समर्थन: 'जय हिंद' की गूंज
भारतीय नेताओं ने सेना की इस जवाबी कार्रवाई की खुलकर प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई प्रमुख नेताओं ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय सेना को सलामी दी. सभी ने एक स्वर में ‘जय हिंद’ का उद्घोष करते हुए सेना की रणनीतिक सूझबूझ और साहस को सराहा.
पंजाब (पाकिस्तान) में आपातस्थिति
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर डालते हुए डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. सभी प्रशासकीय अधिकारियों और नागरिक सुरक्षा बलों को भी सक्रिय कर दिया गया है.
तनाव की आंच और आगे की राह
भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया यह कदम निर्णायक है, लेकिन क्षेत्र में तनाव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है. पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और हवाई जवाबी हमले, साथ ही अमेरिका की प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि यह सिर्फ दो देशों का मुद्दा नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया की स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा से जुड़ा सवाल बन चुका है.
इस घटनाक्रम पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. दिन में भारतीय रक्षा मंत्रालय ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेगा.. तब तक नियंत्रण रेखा पर हर क्षण संवेदनशील बना हुआ है..