तारिक अनवर की नजरों में कटिहार का बड़ा चुनावी मुददा पलायन है

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-04-2024
In the eyes of Tariq Anwar, the big election issue of Katihar is migration.
In the eyes of Tariq Anwar, the big election issue of Katihar is migration.

 

मलिक असगर हाशमी/नई दिल्ली

कांग्रेस का जाना-पहचाना चहरा, तारिक अनवर छठी बार सांसद बनने की तैयारी कर रहे हैं. अपने पुराने संसदीय क्षेत्र कटिहार से चुनावी मैदान में हैं, जिनके सामने यहां के मौजूदा सांसद जदयू उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी हैं.पिछले चुनाव में तारिक अनवार गोस्वामी के हाथों हार गए थे. इस बार तारिक को अपनी जीत का पूरा भरोसा है.

तारिक अनवार ने आवाज द वाॅय से खास बातचीत में कहा, ‘‘ कटिहार से पलायन रोकना बेहद जरूरी है.’’उनके अनुसार, ‘‘ कटिहार से केवल प्रतिभा का पलायन नहीं हो रहा है. यहां से हर तरह का पलायन जारी है और इसकी बड़ी वजह इलाके में रोजी-रोजगार के संसाधनों का अभाव.’’

तारिक अनवर कहते हैं, ‘’ कटिहार जिले में दो-एक उद्योग थे वह कब के खत्म हो गए. यहां अब कुटिर उद्योग भी नहीं बचे हैं. नतीजातन छोटे-छोटे काम धंधे की तलाश में भी लोगों को इलाके से बाहर जाना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि पिछले 10सालों में इलाका बहुत पिछड़ गया है. बुनियादी ढांचों में भी कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. केंद्र की तरह प्रदेश सरकार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

यदि सांसद चुने गए तो पलायन कैसे रोकेंगे ? इस सवाल के जवाब में तारिक अनवर ने कहा-‘‘केंद्र में कांग्रस की सरकार आई तो इस मसले को सबसे पहले निपटाया जाएगा. केंद्र से ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी जिससे पलायन रूक सके. जरूरत पड़ी तो बड़े उद्योग-धंधे लाए जाएंगे.

केंद्र में सरकार नहीं आई तो ? फिर भी पलायन रोकने को हमारी लड़ाई जारी रहेगी. विपक्ष में बैठकर सदन में इस मुददे को इतनी बार उठाया जाएगा कि केंद्र की सरकार को इसपर अमल करने को मजबूर हो जाना पड़ेगा.महिला, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य को लेकर आपकी क्या योजना है ? चुनाव में इन मुददों को कैसे संबोधित कर रहे हैं ?

इसके जवाब में तारिक अनवर ने कहा, ‘‘ आपको पहले ही कह चुका हूं कटिहार का बुनियादी ढांचा चरमराया हुआ है. इसमंे व्यापक सुधार की जरूरत है. यह सब्जेक्ट हमारे चुनावी एजेंडे में भी हैं. चुनाव जीतने पर महिला सुरक्षा पर सर्वाधिक काम करूंगा.

यहां महिला सुरक्षा की स्थिति ठीक नहीं. इसी तरह स्वास्थ्य व षिक्षा को लेकर भी यहां कोई बड़ा संस्थान नहीं है. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पड़ोसी प्रदेशों या पटना जाना पड़ता है. उन्हांेने कहा कि तालीम का स्तर सुधारने की भी कटिहार मंे बेहद जरूरत है. उनके चुनाव जीतने के बाद इन मुददों को प्राथमिकता दी जाएगी. सांसद फंड से कुछ बन पड़ेगा, कटिहार के विकास में लगाया जाएगा.

तारिक अनवर के बारे में संक्षिप्त जानकारियां:-

pad