आदिल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक आठ दिन में तय की 3600 किलोमीटर की दूरी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स बनाया

Story by  एटीवी | Published by  onikamaheshwari | Date 23-01-2023
आदिल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक आठ दिन में तय की 3600 किलोमीटर की दूरी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स बनाया
आदिल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक आठ दिन में तय की 3600 किलोमीटर की दूरी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स बनाया

 

श्रीनगर
 
कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3600 किलाेमीटर की दूरी साइकिल पर आठ दिन, एक घंटा और 37 मिनट में पूरी कर आदिल तेली ने मंगलवार को एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त कर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में अपना नाम दर्ज कराया है. इससे पूर्व यह रिकार्ड ओम महाजन के नाम था. 

ओम महाजन ने पिछले साल 3600 किलोमीटर की दूरी आठ दिन सात घंटे और 38 मिनट में पूरी कर विश्व रिकार्ड बनाया था जो अब आदिल के नाम हो गया है. श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर नारबल के रहने वाले आदिल तेली कश्मीर के पहल पेशेवर साइकलिस्ट हैं. 
 
उन्होंने कठिन भौगोलिक व मौसमी परिस्थितियों, सड़कों पर भीड़ भरे ट्रैफिक व तेज गति के साथ भागते मोटर वाहनों की परवाह किए बिना साइकिल के पैडल नहीं रुकने दिए. उन्होंने अपनी मेहनत और  दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक का साइकिल पर सफर रिकार्ड समय में पूरा किया. मंडलायुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोले ने 22 मार्च को लालचाैक श्रीनगर में आदिल तेली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था.
 
आदिल की यह पहली उपलब्धि नहीं है. उन्होंने श्रीनगर से लेह तक की 440 किलोमीटर की दूरी साइकिल पर 26 घंटे 30 मिनट में पूरी कर पहले भी एक रिकार्ड अपने नाम कर रखा है. आदिल के प्रायोजक अबराक एग्रो ने उसे उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कश्मीर प्रशासन का भी सहयोग के लिए आभार जताया है.
 
कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए साइकिल यात्रा शुरु करने से पूर्व आदिल ने अमृतसर में करीब चार से पांच माह तक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया. कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा शुरु करने से पहले श्रीनगर से लेह तक साइकल चलाई थी. 
 
इसमें सफल रहने पर उसका मनोबल बढ़ा और फिर उसने कश्मीर से कन्याकुमारी का लक्ष्य हासिल करने का निश्चय किया. एक नया विश्व रििकार्ड बनाने वाले आदिल तेली गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में साइकिलिंग विभागाध्यक्ष राजेश से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने स्टैमिना को बढ़ाने के साथ साथ अपनी तकनीक में भी पर्याप्त सुधार लाया.
 
फिक्सड स्प्रिंग राष्ट्रीय प्रतियोगितयों में देश 10 प्रमुख साइकलिस्टां मं एक आदिल तेली ने अपनी उपलब्धि के लिए अपने प्रशिक्षक, परिजनों व प्रायोजकों का आभार जताते हुए कहा कि महामारी के दौर में मेरे लिए बाईसाइकिल के कुछ कलपुर्जे जुटाना मुश्किल हो रहा था.आयात पर पाबंदीथी, लेकिन मेरे प्रायाेजकों ने मेरे लिए सभी सुविधाएं जुटायी.
 
श्रीनगर से कन्याकुमारी के लिए अपनी यात्रा शुरु करने के बाद आदिल सन्नत नगर, काजीगुंड, जवाहर सुरंग,बनिहाल, रामबन, लखनपुर, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, झांसी, नागरपुर, हैदराबाद, गुट्टी, बेंगलुरु, मदुरेई से होते हुए कन्याकुमारी पहुंचा.