महिला वनडे विश्व कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 129 रन पर समेटा, मारूफा और नाहिदा की घातक गेंदबाज़ी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Women's ODI World Cup: Bangladesh dismisses Pakistan for 129 runs; Marufa and Nahida deliver a devastating bowling performance
Women's ODI World Cup: Bangladesh dismisses Pakistan for 129 runs; Marufa and Nahida deliver a devastating bowling performance

 

कोलंबो

बांग्लादेश की महिला टीम ने शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात्र 129 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह कारनामा बांग्लादेश ने 38.3 ओवरों में कर दिखाया।

बांग्लादेश के लिए 20 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मारूफा अख्तर ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को झकझोर दिया। उन्होंने 31 रन देकर दो विकेट झटके, जिसमें सलामी बल्लेबाज़ ओमैमा सोहेल और अनुभवी सिदरा अमीन शामिल थीं — दोनों ही खाता खोले बिना आउट हुईं। पहला ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 2 रन पर 2 विकेट था।

इसके बाद बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने मोर्चा संभाला और 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ मुनीबा अली (17) और रमीन शमीम (23) को आउट कर पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

मारूफा अख्तर ने अपनी गेंदों में धार दिखाई। उनकी एक इनस्विंग गेंद ने ओमैमा का लेग स्टंप उखाड़ दिया, और अगली ही गेंद पर फॉर्म में चल रहीं सिदरा को बोल्ड कर दिया। सिदरा शॉट खेलने के चक्कर में चूक गईं और गेंद सीधे लेग स्टंप से टकराई

हालांकि मुनीबा अली ने थोड़ी कोशिश जरूर की और चौथे ओवर में स्पिनर निशिता अख्तर निशि को दो चौके जड़े, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सकींपाकिस्तान ने पावरप्ले में 41 रन बनाए थे, लेकिन विकेट लगातार गिरते रहे।

14वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 47 रन पर 4 विकेट था। टीम की हालत लगातार बिगड़ती गई और कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सकी।30वें ओवर में पाकिस्तान ने 100 रन पूरे किए, लेकिन तब तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पूरी पारी में सिर्फ 14 चौके लगे, जिनमें से चार पावरप्ले में आए थे।

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने सटीक और अनुशासित गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को पूरी तरह दबाव में रखा और एकतरफा अंदाज़ में मैच में बढ़त बना ली।