इस्लामाबाद।
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और झटका तब लगा, जब पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पत्नी और अभिनेत्री सना जावेद की एक विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस टिप्पणी को लेकर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए यू-टर्न लिया और अब दावा किया है कि वह फेसबुक अकाउंट फर्जी था।
28 सितंबर को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम महज 11.2 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई। भारत ने तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर यह मुकाबला 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया, और नौवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया।
वहीं, पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी रहा—टीम पिछले 8 मैचों से जीत दर्ज नहीं कर सकी है, और इस टूर्नामेंट में भी तीन बार हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद सना जावेद के एक फेसबुक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। पोस्ट में लिखा गया था:"अगर शोएब मलिक आज टीम में होते, तो उनका अनुभव पूरी टीम के लिए प्रेरणा बनता। मैदान पर उनकी मौजूदगी ही युवाओं को जीत की हिम्मत दे सकती थी।"
इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने सना जावेद को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि ये पोस्ट शोएब मलिक की ओर से परोक्ष रूप से खुद की तारीफ़ करने जैसा है।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद उस फेसबुक अकाउंट से एक और पोस्ट किया गया जिसमें सफाई दी गई:"मेरा आशय शोएब मलिक को टीम में ज़रूरी बताना नहीं था। मैं सिर्फ़ यह कहना चाह रही थी कि टीम में बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती और मार्गदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए जरूरी है।"
लेकिन विवाद थमने की बजाय और बढ़ गया।
बढ़ते विवाद को देखते हुए सना जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान जारी किया और साफ कहा कि वह फेसबुक पेज फर्जी है। उन्होंने लिखा:"चेतावनी: यह एक फर्ज़ी पेज है। मुझे नहीं पता इसे कैसे वेरिफाई किया गया, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूँ कि इस पेज से जारी किसी भी बयान या पोस्ट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैंने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी।"
गौरतलब है कि शोएब मलिक ने इसी साल जनवरी में पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी की थी, जिसके बाद उनका भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से अलगाव हो गया। उस समय भी यह शादी खूब चर्चा और विवाद का विषय बनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलिक का परिवार भी इस शादी से खुश नहीं था।