Sports have become a national movement under the leadership of the Prime Minister: Mandaviya
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत में खेल एक राष्ट्रीय आंदोलन में तब्दील हो गए हैं।
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक यहां आयोजित होने वाले फिडे विश्व कप के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, फिडे अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच, राज्य के खेल मंत्री रमेश तावड़कर और अन्य अतिथि उपस्थित थे।
मांडविया ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की खेलो इंडिया जैसी पहल खेल संघों के साथ गहन सहयोग की बात करती है और इसने यह सुनिश्चित किया है कि छोटे से छोटे गांव से लेकर सबसे बड़े महानगर तक की प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर जगह मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत में खेल एक राष्ट्रीय आंदोलन में तब्दील हो गया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘2025 के फिडे विश्व कप की मेजबानी सिर्फ गोवा या भारत के लिए ही ऐतिहासिक नहीं है, बल्कि यह शतरंज की पूरी दुनिया के लिए एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है। 23 साल बाद भारत द्वारा फिडे विश्व कप की मेजबानी करना बेहद सम्मान की बात है। ’’