आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	 युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शुक्रवार को यहां हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अतिरिक्त उछाल और अनुशासित गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी इकाई को थोड़ा हैरान कर दिया।
	 
	ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेल रहे अभिषेक ने कहा कि मेहमान टीम को तेज गति और उछाल का अंदाजा था लेकिन फिर भी वे इस बात से हैरान थे कि घरेलू गेंदबाजों ने दूसरे मैच में परिस्थितियों का कितना प्रभावी ढंग से फायदा उठाया।
	 
	बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज़ ने 68 रन की जुझारू पारी खेली जिससे वह मेहमान टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत हासिल की।
	 
	अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘चुनौती यह है कि मेरी तरह कई खिलाड़ियों का यहां यह पहला दौरा है। हमें अतिरिक्त उछाल और गति के बारे में पता था, लेकिन फिर भी उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने हमें हैरान कर दिया। ’’
	 
	उन्होंने कहा, ‘‘वे अपनी लाइन एंव लेंथ में बहुत अनुशासित थे। और इसका श्रेय उन्हें जाता है। ’’
	 
	पारी की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि जैसे ही विकेट जल्दी गिरने लगे टीम की योजना में बदलाव करना पड़ा।