मुंबई
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने महिला वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स तथा स्मृति मंधाना को भारतीय क्रिकेट का नया ब्रांड बताया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार जीत हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन ने देश और विदेश में भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
घावरी ने कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विशेषकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वे विश्व कप जीतने की असली हकदार थीं।’’
उन्होंने यहां पुलिस जिमखाना में आयोजित शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अंतर-राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कहा, ‘‘जैसे पुरुष टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रियान गिल हैं, वैसे ही अब स्मृति, जेमिमा और हरमनप्रीत भारतीय क्रिकेट की नई पहचान और ब्रांड बन चुकी हैं।’’
घावरी ने यह भी कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। ‘‘विश्व कप जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों का भी गर्व बढ़ाया है। उनकी मेहनत, टीम भावना और शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट ने एक नया इतिहास रचा है।’’विश्व कप जीतने वाली इस टीम की उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिला क्रिकेट अब विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और जीत हासिल करने में पूरी तरह सक्षम है।