पर्थ
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की एकमात्र जीत के साथ समापन किया.
भारत के लिए यह निर्णायक गोल 21वें मिनट में उप-कप्तान नवनीत कौर ने दागा, जो अंत तक मैच विनर साबित हुआ.इससे पहले भारत को दौरे में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम से दो मुकाबलों में 3-5 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सीनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में भी भारतीय टीम 0-2 और 2-3 से पराजित हुई थी.
हालांकि, पांचवें और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी.मैच के पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें गोल करने का मौका नहीं दिया..
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में नवनीत कौर ने मैदानी गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। गौरतलब है कि नवनीत ने पिछले मुकाबले में भी गोल किया था.दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल के मौके तलाशती रहीं लेकिन भारत ने सजग रक्षात्मक खेल के दम पर बढ़त बनाए रखी.
अंतिम क्षणों में ऑस्ट्रेलिया को एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे इसे भुना नहीं सके, जिससे भारत ने यह मुकाबला जीतकर दौरे का सुखद अंत किया.