ढाका।
बांग्लादेश क्रिकेट की कहानी दशकों पुरानी है, लेकिन अब तक इस पर कोई फिल्म नहीं बनी। हाल ही में एक प्रोडक्शन कंपनी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को इस विषय पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह फिल्म मुख्य रूप से बांग्लादेश की ऐतिहासिक आईसीसी ट्रॉफी 1997 की जीत पर आधारित होगी।
आज एनसीएल टी20 टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बताया, “कल एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस हमारे पास आया। वे बांग्लादेश क्रिकेट पर फिल्म बनाना चाहते हैं। इसका विषय 1997 की आईसीसी ट्रॉफी जीत होगी। अकरम खान भी इस चर्चा में शामिल थे।”
अकरम खान का जिक्र करते हुए बुलबुल ने हँसते हुए कहा, “जब हम अकरम के रोल पर बात कर रहे थे, तो वह झिझकते हुए बोले—‘लेकिन मेरी हीरोइन कौन होगी?’ क्योंकि वह उस समय टीम के कप्तान थे और उनकी भूमिका बहुत अहम थी। मज़ाक में उन्होंने कहा—चलो, मैं कभी-कभार फिल्मों में आ भी जाऊँगा, लेकिन भाभी को कुछ नहीं बताऊँगा। उनकी नज़रें और उत्सुकता वाकई दिलचस्प थीं।”
इस मौके पर बीसीबी अध्यक्ष ने घरेलू क्रिकेट को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “अभी बांग्लादेश में केवल एक लिस्ट-ए टूर्नामेंट है। हम एक और 50 ओवर का टूर्नामेंट शुरू करना चाहते हैं, ताकि खिलाड़ियों को ज़्यादा मौके मिलें। भारत में भी कई लिस्ट-ए प्रतियोगिताएँ होती हैं। हमारा लक्ष्य है कि देश का हर मैदान क्रिकेट से भरा हो। जब पर्याप्त खेल होंगे, तो नए खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से सामने आएँगे।”