दुबई में रहना और सभी मैच अबुधाबी में खेलना आदर्श नहीं: राशिद खान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
Living in Dubai and playing all matches in Abu Dhabi is not ideal: Rashid Khan
Living in Dubai and playing all matches in Abu Dhabi is not ideal: Rashid Khan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मंगलवार को स्पष्ट रूप से कहा कि दुबई में रहना और हर मैच के दिन लगभग दो घंटे की यात्रा करके अबुधाबी जाना उनकी टीम के लिए ‘आदर्श’ कार्यक्रम नहीं है.

इससे भी बड़ी विडंबना यह थी कि राशिद उसी दिन सुबह यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए जिस दिन उनकी टीम को शाम को अबुधाबी में हांगकांग से भिड़ना है.
 
राशिद ने एशिया कप की अनिवार्य प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह आदर्श है - इसी बात पर हम पहले भी (दूसरे कप्तानों के साथ) चर्चा कर रहे थे.
 
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘अबुधाबी में खेलना और तीनों मैचों के लिए दुबई में रहना... यह अलग बात है। लेकिन पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हमें इन चीजों को स्वीकार करना होगा.’
 
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 170 विकेट लेने वाले राशिद ने यह भी कहा कि पेशेवर होने के नाते उन्हें कार्यक्रम को भूलकर खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
 
राशिद ने कहा, ‘‘एक बार जब आप मैदान में उतरते हैं तो आप बाकी सब कुछ भूल जाते हैं। दूसरे देशों में हम अक्सर दो-तीन घंटे की उड़ान भरकर सीधे मैच खेलने पहुंच जाते हैं। मुझे याद है कि एक बार मैं बांग्लादेश से अमेरिका गया था और सीधे मैच खेला था.
 
श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने भी कार्यक्रम के बारे में बात की जिससे जिम्बाब्वे के खिलाफ कड़ी श्रृंखला के बाद उनकी टीम को आराम करने और उबरने का बहुत कम समय मिला है.