ढाका।
नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते बांग्लादेश की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की वापसी अस्थायी रूप से रोक दी गई है। टीम को मंगलवार दोपहर 3 बजे (स्थानीय समयानुसार) त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से ढाका लौटना था, लेकिन बिगड़ते हालात के कारण हवाई अड्डे की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। इस वजह से खिलाड़ी और अधिकारी फिलहाल अपने होटल में ही रुके हुए हैं।
युवा एवं खेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है—
"युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ महमूद सजीब भुइयां टीम की सुरक्षा और सुचारू वापसी सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे हालात की निगरानी कर रहे हैं।"
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि मुख्य सलाहकार कार्यालय और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी टीम की शीघ्र और सुरक्षित वापसी के लिए लगातार सक्रिय हैं। नेपाल स्थित बांग्लादेश दूतावास के साथ नियमित संपर्क बनाए रखा जा रहा है।
नेपाल में हाल ही में आए राजनीतिक उथल-पुथल और प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद हालात अस्थिर हो गए हैं। बांग्लादेश सरकार ने अपनी टीम की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए नेपाली सेना और अधिकारियों के साथ निकट समन्वय स्थापित किया है।
युवा एवं खेल सलाहकार ने टीम कप्तान जमाल भुइयां और मैनेजर आमेर खान से फ़ोन पर बातचीत कर खिलाड़ियों की स्थिति की जानकारी ली। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि सरकार हर स्तर पर काम कर रही है और बहुत जल्द खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।