कोलंबो
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक एक भी जीत दर्ज न कर पाने वाली पाकिस्तान टीम शनिवार को होने वाले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल की उम्मीदों को झटका देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने से उसे संभावित जीत से हाथ धोना पड़ा। पाकिस्तान ने उस मुकाबले में इंग्लैंड को 31 ओवरों के मैच में 133/9 तक सीमित कर दिया था और फिर 113 रन के संशोधित लक्ष्य के जवाब में 6.4 ओवर में बिना विकेट खोए 34 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने खेल रुकवा दिया।
इस परिणाम के बाद पाकिस्तान चार मुकाबलों में तीन हार और एक बेनतीजा मैच के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे बना हुआ है।दूसरी ओर, न्यूज़ीलैंड की टीम, जिसने साल 2000 में खिताब जीता था, तीन मैचों में तीन अंक के साथ टॉप-4 से ठीक बाहर है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार दो हार झेलने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
अब न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीत की सख्त जरूरत है, खासकर जब उनके अगले दो मुकाबले भारत (23 अक्टूबर) और इंग्लैंड (26 अक्टूबर) जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ हैं।
पाकिस्तान की गेंदबाज़ी ने हाल ही में दम दिखाया है। कप्तान फातिमा सना ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे, जबकि बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इक़बाल ने भी दो अहम विकेट लिए। तेज़ गेंदबाज़ मरूफा अख्तर और लेग स्पिनर शोर्ना अख्तर ने भी पहले मैचों में प्रभाव डाला है।
वहीं, न्यूज़ीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने अब तक तीन पारियों में 86.66 की औसत से रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ब्रुक हॉलिडे ने भी उपयोगी पारी खेली थी। हालांकि, सुझी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर और अमेलिया केर जैसी अनुभवी बल्लेबाज़ अभी तक बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रही हैं, जिससे डिवाइन पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है।
गेंदबाज़ी में डिवाइन (3/54) और ब्री इलिंग (2/39) ने पिछली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।हालांकि मौसम एक बार फिर से बड़ा कारक हो सकता है। शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जो मैच को प्रभावित कर सकती है।
अगर मुकाबला रद्द होता है, तो न्यूज़ीलैंड के अभियान को बड़ा झटका लगेगा, जबकि पाकिस्तान अंकतालिका को उलटने की उम्मीद में अपना आखिरी मुकाबला यादगार बनाना चाहेगा।
टीमें:
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, एमान फातिमा, मुनिबा अली, नाशरा सन्धु, नतालिया परवेज़, ओमैमा सुहेल, रमीम शमीम, सदाफ शमास, सादिया इक़बाल, शावाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़, सैयदा अअरूब शाह।
न्यूज़ीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सुझी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इज़ी गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंग्लिस, बेला जेम्स, अमेलिया केर, जेस केर, रोज़मेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, लिया ताहुहू।