कुलदीप यादव के तीनों फॉर्मेट में 300 विकेट पूरे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-02-2025
Kuldeep Yadav completes 300 wickets in all three formats
Kuldeep Yadav completes 300 wickets in all three formats

 

दुबई. भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीनों फॉर्मेट में कुल 300 विकेट पूरे करने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में तीन विकेट लेकर यह कारनामा किया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज और पांचवें भारतीय स्पिनर बन गए हैं.

महान अनिल कुंबले कुल 953 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज हैं.  

30 वर्षीय कुलदीप ने 13 टेस्टों में 56 विकेट, 110 वनडे में 177 विकेट और 40 टी20 में 69 विकेट लिए हैं. इस तरह कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर लिए. उन्होंने सलमान आगा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की.

कुलदीप ने अपना वनडे पदार्पण 23 जून 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में किया था.