शंघाई तीरंदाजी विश्व कप 2025: भारत ने जीते कुल 7 पदक; दीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे को कांस्य

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-05-2025
Shanghai Archery World Cup 2025: India won a total of 7 medals; Deepika Kumari and Parth Salunkhe won bronze
Shanghai Archery World Cup 2025: India won a total of 7 medals; Deepika Kumari and Parth Salunkhe won bronze

 

शंघाई (चीन)

भारत ने तीरंदाजी विश्व कप 2025 के शंघाई चरण में कुल 7 पदकों के साथ अपना शानदार अभियान पूरा किया. इसमें ओलंपियन दीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे को व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल हुए.

दीपिका का 37वां विश्व कप पदक

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कांस्य पदक मुकाबले में दक्षिण कोरिया की कांग चाए-यंग को 7-3 से हराकर अपना 37वां विश्व कप पदक अपने नाम किया. यह मुकाबला खास इसलिए भी था क्योंकि कांग टोक्यो 2020 की टीम स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं.

12वीं वरीयता प्राप्त दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में चीन की ली जियामन (पेरिस 2024 टीम रजत विजेता) को 6-2 से हराया था, हालांकि सेमीफाइनल में वह ओलंपिक चैंपियन लिम सिहियोन से 1-7 से हार गईं थीं.

पार्थ सालुंखे का आश्चर्यजनक प्रदर्शन

रिकर्व पुरुष वर्ग में पार्थ सालुंखे, जो प्रारंभिक रैंकिंग में 60वें स्थान पर थे, उन्होंने फ्रांस के बैपटिस्ट एडिस को 6-4 से हराकर कांस्य पदक जीता. एडिस पेरिस ओलंपिक के टीम रजत पदक विजेता हैं.

सालुंखे ने शुरुआती दौर में टोक्यो 2020 के व्यक्तिगत स्वर्ण विजेता मेटे गाजोज को शूट-ऑफ में हराकर सबको चौंका दिया. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के किम जे देओक (तीन बार के ओलंपिक टीम स्वर्ण पदक विजेता) को 6-2 से मात दी. उनका सफर सेमीफाइनल में ओलंपिक चैंपियन किम वूजिन से 6-4 की करीबी हार के साथ थम गया.

रिकर्व टीमों को नहीं मिली सफलता

भारत की पुरुष, महिला और मिश्रित रिकर्व टीमें पदक नहीं जीत सकीं.

  • मिश्रित टीम: दीपिका कुमारी और धीरज बोम्मादेवरा

  • पुरुष टीम: तरुणदीप राय, अतनु दास, धीरज

  • महिला टीम: दीपिका, अंकिता भक्त, अंशिका कुमारी

कंपाउंड वर्ग में भारत की धमाकेदार सफलता

भारत को सबसे बड़ी सफलता कंपाउंड तीरंदाजी में मिली, जहां 5 पदक जीते गए:

  1. महिला व्यक्तिगत स्वर्ण: मधुरा धामनगांवकर

  2. पुरुष टीम स्वर्ण: ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव

  3. महिला टीम रजत: ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुरा, चिकिथा तानिपार्थी

  4. मिश्रित टीम कांस्य: अभिषेक वर्मा और मधुरा धामनगांवकर

  5. पुरुष व्यक्तिगत कांस्य: ऋषभ यादव

आगामी कार्यक्रम

तीरंदाजी विश्व कप का अगला चरण 3 से 8 जून तक तुर्की के अंताल्या में होगा. इसके बाद जुलाई में मैड्रिड और अक्टूबर में नानजिंग (चीन) में फाइनल चरण का आयोजन किया जाएगा.