क्रिकेट विश्व कपः सेमीफाइनल में 7 विकेट लेकर उसे ‘शमीफाइनल’बनाया मोहम्मद शमी ने

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 15-11-2023
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

 

मंजीत ठाकुर

रोहित शर्मा ने जब टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बल्ले की आतिशबाजी के लिए तैयार हो गया था.

वानखेड़े के विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भारत की ओर से रनों की बरसात देखी. भीड़ ने पहले रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ पारी में हर बाउंड्री पर शोर किया. विराट कोहली ने वनडे मैचों में 50 शतक ठोंककर अपना नायकत्व जाहिर कर दिया. अपने हीरो सचिन के सामने सिर झुकाकर और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हवाई चुंबनों का आदान-प्रदान करके.

Mohammed Shami

उन्होंने किसी भी विश्वकप में सबसे अधिक निजी स्कोर बनाने के तेंडुलकर का 673 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सेमीफाइनल में शतकीय पारी के साथ विराट के 2023 के विश्वकप में अबतक 711 रन हो गए हैं और अब फाइनल में उनकी पारी बाकी है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर के तेज शतक और शुभमन गिल की पारी की वजह से भारत ने 398 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

लेकिन, सामने न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीम थी. और एक वक्त था जब लगने लगा कि केन विलियम्सन और डेरेल मिशेल की जोड़ी जिस गति से रन बना रही है, कहीं मैच भारत के हाथ से निकल न जाए.

शोर मचाने वाली भीड़ अचानक शांत हो गई थी. विलियम्सन और मिशेल की जोड़ी मैदान के हर तरफ चौके-छक्के लगा रही थी.

Shami took 7

उसी वक्त विलियम्सन का एक कैच छूटा. छोड़ने वाले खिलाड़ी थे मोहम्मद शमी. न्यूजीलैंड की पारी के 29वें ओवर में मोहम्मद शमी ने केन विलियम्सन का लड्डू कैच गिरा दिया था. 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने विलियम्सन का विकेट लेकर हिसाब बराबर कर दिया.

शमी मैच में अब तक अपने पहले स्पेल में 2 विकेट ले चुके थे. उनके अलावा किसी और गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के दोनों दिग्गजों को परेशान नहीं किया था. रोहित शर्मा ने उन्हें फिर से गेंद थमा दी थी और उसी ओवर में उन्होंने दो विकेट ले कर परेशानी में पड़ रहे भारत को उबार लिया.

इस मैच में मोहम्मद शमी ने कुल 7 विकेट लिए हैं. यह विश्वकप के एक मैच में लिए विकेटों के लिहाज से भी रिकॉर्ड है. शमी के विश्वकप क्रिकेट में कुल 50 विकेट भी पूरे हुए हैं और इसके लिए उन्हें 17 मैच लगे. विश्वकप के इतिहास में अभी तक इतनी तेजी से किसी ने इतने विकेट नहीं लिए हैं.

आपको याद होगा कि भारत के पहले कुछ मैचों में शमी को जगह नहीं दी गई थी. वह तो हार्दिक पंड्या चोट से बाहर हुए तो उसकी जगह शमी को खिलाया गया और उसके बाद शमी ने तीन बार पांच या अधिक विकेट लेकर अपनी अहमियत साबित कर दी.

Shami

पहले तीन मैच में मोहम्मद शमी नहीं खेले थे. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उसके बाद अपनी गेंदो से उन्होंने विपक्षी खेमों में कहर बरपा कर दिया. इसी न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी को धर्मशाला में मौका मिला था और उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शमी ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए. विश्वकप 2023 में अपने तीसरे मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को धो डाला और महज 18 रन देकर पांच विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शमी ने दो विकेट लिए लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ शमी ने एक भी विकेट नहीं लिया. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर अपनी उपलब्धि को ऐतिहासिक बना लिया है.

विश्वकप 2023 में अबतक मोहम्मद शमी ने कुल 23 विकेट लिए हैं और वह न सिर्फ इस विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं बल्कि उन्होंने एक विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

अमरोहा के सहसपुर से निकले इस लड़के के भारत में दो घर हैं. स्पेयर पार्ट की दुकान चलाने वाले तौसीफ़ अली के बेटे ने यूं तो हर हिंदुस्तानी के दिल में घर कर लिया है,