जेना नासरः टोक्यो ओलंपिक में हिजाब पहनकर दिखाएंगी मुक्कों का जलवा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 20-01-2021
बॉक्सिंग की दुनिया की सनसनी जेना नासिर. हिजाब में और पूरा शरीर ढककर बॉक्सिंग करती हैं
बॉक्सिंग की दुनिया की सनसनी जेना नासिर. हिजाब में और पूरा शरीर ढककर बॉक्सिंग करती हैं

 

बर्लिन

‘‘मेरी मुक्केबाजी शैली परंपरागत है, लेकिन मैं सुपर फास्ट हूं. यही मेरी ताकत है.’’ यह कहना है बॉक्सिंग की दुनिया की सनसनी जेना नासिर का. वह हिजाब में और पूरा शरीर ढककर बॉक्सिंग करती हैं. उनके सोशल मीडिया पर लाखों दीवाने हैं. इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन (आईबीएफ) के नियमों में बदलाव के बाद वह दुनिया की पहली महिला बॉक्सर होंगी, जो हिजाब पहनकर टोक्यो ओलंपिक एवं 2024 के पैरिस गेम्स के बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगी.

आईबीएफ के नए नियम के अनुसार महिला बॉक्सर अब हिजाब लगाकर और शरीर ढककर मुक्केबाजी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भाग ले सकती हैं. पहले यह छूट केवल कराटे प्रतियोगिताओं के लिए थी. आईबीएफ के नए नियम आने से जेना हिजाब में ओलंपिक के मुकाबले में उतरने को बेताब हैं. इसके लिए वे कड़ा अभ्यास कर रही हैं. जेना सप्ताह में छह दिन और रोजाना दो बार प्रैक्सि करती हैं. यही नहीं, बॉक्सिंग एवं एथलेटिक्स ट्रेनिंग के लिए दो अलग-अलग कोच लगा रखे हैं.

जर्मन की नंबर एक महिला बॉक्सर

जेना नासर (21) जर्मन से हैं और वहां की फेदरवेट वर्ग की चौंपियन हैं. वे पॉट्सडेम विश्विद्यालय से समाजशास्त्र में डिग्री कर रही हैं तथा बर्लिन के क्रूजबर्ग में रहती हैं. उन्हें बचपन से मुक्केबाजी का शौक है. पहले शौकिया मुकाबलों में हिस्सा लेती थीं, बाद में महारत हासिल कर लीं. उनका मुक्केबाजी का सफर उपलब्धियों से भरा है. जेना जर्मन की नंबर एक महिला बॉक्सर हैं,लेकिन हिजाब पहनकर बॉक्सिंग करने के कारण अब तक ओलंपिक जैसी बड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग नहीं ले पाई थीं.हालांकि, उनकी कामयाबी से प्रभावित होकर जर्मन बॉक्सिंग फेडरेशन ने बहुत पहले नियमों में बदलाव कर महिलाओं को हिजाब पहलनकर बॉक्सिंग की इजाजत दे दी थी.

 

नियम ड्रेस देखकर न बनें

जेना नासर यूरोपीय अंडर-22 चौंपियनशिप में जर्मन का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह कहती हैं-‘खेल संघों को खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखकर नियम तय करने चाहिए, ड्रेस देखकर नहीं.’ अंतरराष्ट्रीय महिला अधिकार लीग की अध्यक्ष एनी सुगियर भी नासर की बातों से सहमति जताती हैं. वे कहती हैं, सभी खेल संघों के नियमों में बदलाव की जरूरत है.

बनीं नाइक की ब्राड एंबेसड

बहरहाल, जेना नासर अपनी तैयारियों से संतुष्ट हैं. उन्हें लगता है, कड़े प्रशिक्षण से वह टोक्यो ओलंपिक एवं 2024 के पेरिस गैम्स में बढ़िया प्रदर्शन कर पाएंगी. उनके माता-पिता मूल रूप से लेबनान से हैं. इस कारण वह जर्मनी के साथ अच्छी अरबी भी बोल लेती हैं. खेल सामान बनाने वाली कंपनी नाइक ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या खबर लिखने तक 104 हजार थी.

उपलब्धियां

-छह बार बर्लिन चौंपियनशिप खिताब

-2018 में जर्मन चौंपियनशिप

-24 ऑफिशियल फाइटिंग में 18बार विजयी