शाखापत्तनम
आक्रामक बल्लेबाज़ी और सटीक स्पिन गेंदबाज़ी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराकर 2-0 की मज़बूत बढ़त बना ली। भारत ने यह लक्ष्य 49 गेंद शेष रहते हासिल किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। कप्तान चामरी अटापट्टू (31 रन) और हर्षिता समरविक्रमा (33 रन) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन भारतीय स्पिन आक्रमण के सामने पूरी टीम बिखर गई।
स्नेह राणा ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर कप्तान अटापट्टू का अहम विकेट झटका, जबकि युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लेकर श्रीलंका की रनगति पर लगाम कसी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत तेज़ रही। हालांकि स्मृति मंधाना (14) जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद शेफाली वर्मा ने मैदान पर पूरी तरह कब्ज़ा जमा लिया।शेफाली ने सिर्फ 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (26 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए मात्र 28 गेंदों में 58 रन की विस्फोटक साझेदारी की।
पावरप्ले में ही शेफाली के आक्रामक शॉट्स से भारत ने मुकाबला श्रीलंका की पकड़ से बाहर कर दिया। उन्होंने 27 गेंदों में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया।हरमनप्रीत कौर के जल्दी आउट होने के बावजूद शेफाली ने रनगति बनाए रखी और अंत में ऋचा घोष ने विजयी रन बनाकर मैच समाप्त किया।
गेंदबाज़ी के साथ-साथ भारतीय टीम ने क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया और तीन रन-आउट किए।इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में दबदबा बना लिया है और श्रीलंका पर मानसिक बढ़त भी हासिल कर ली है।






.png)