गेंदबाज़ों ने जिम्मेदारी निभाई, हमें मज़बूत स्थिति में पहुंचाया: दूसरे टी20 जीत के बाद हरमनप्रीत कौर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-12-2025
The bowlers took responsibility and put us in a strong position: Harmanpreet Kaur after the second T20 win.
The bowlers took responsibility and put us in a strong position: Harmanpreet Kaur after the second T20 win.

 

विशाखापत्तनम

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur ने टीम के समग्र प्रदर्शन पर संतोष जताया और खासतौर पर गेंदबाज़ी इकाई की जमकर सराहना की। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।

मैच के बाद प्रस्तुति समारोह में हरमनप्रीत ने कहा कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। “मैं आज हमारी गेंदबाज़ी से बहुत खुश हूं। इसी वजह से हमने पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। गेंदबाज़ों ने जिम्मेदारी ली और शुरुआत में ही हमें बहुत मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद शेफाली और अन्य बल्लेबाज़ों ने मैच को खूबसूरती से खत्म किया,” उन्होंने कहा।

कप्तान ने युवा गेंदबाज़ वैष्णवी शर्मा की भी विशेष तारीफ की, जिन्होंने दो अहम विकेट झटके। उन्होंने कहा, “हम सभी वैष्णवी के पहले विकेट का इंतज़ार कर रहे थे। पिछले मैच में कुछ मौके छूटे थे, लेकिन आज उन्होंने बेहद अहम ओवर डाला और दो विकेट लिए।”

हरमनप्रीत ने टीम की फील्डिंग में सुधार पर भी खुशी जताई और कहा कि मैच से पहले टीम ने अपने लिए कुछ मानक तय किए थे, जिन पर सभी खिलाड़ी पूरी प्रतिबद्धता के साथ खरे उतरने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गई Shafali Verma ने अपनी 69 रनों की नाबाद पारी के बारे में कहा कि शुरुआत में गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, इसलिए उन्होंने ज़मीन पर शॉट खेलने और सिंगल लेने पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, “स्वीकार करना बहुत ज़रूरी है। जब आप अपनी कमज़ोरियों को स्वीकार करते हैं, तभी आप बेहतर क्रिकेटर बनते हैं।”

दूसरी ओर, श्रीलंका की कप्तान Chamari Athapaththu ने माना कि उनकी टीम पावरप्ले में अच्छी शुरुआत के बावजूद मध्य ओवरों में लय बरकरार नहीं रख सकी। उन्होंने कहा कि भारत जैसी टीम के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए 150 से अधिक रन बनाना जरूरी होता है।

मैच में भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 128/9 पर रोका और फिर शेफाली व जेमिमा रोड्रिग्स की पारियों की बदौलत 49 गेंद शेष रहते सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।