शिलांग
ईरान की महिला फुटबॉल टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 3-0 से हराकर त्रिकोणीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ईरान ने लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए अधिकतम अंक हासिल किए और अपराजित रहते हुए चैंपियन बनी।
शुक्रवार को खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में ईरान की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ में ही उन्होंने दो गोल दागकर बढ़त बना ली, जबकि दूसरे हाफ में एक और गोल कर मैच पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण बना लिया। नेपाल की टीम ने कुछ मौकों पर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन ईरान की मजबूत डिफेंस और गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के आगे वे कोई गोल नहीं कर सकीं।
इस जीत के साथ ईरान ने साबित कर दिया कि एशियाई महिला फुटबॉल में वह तेजी से उभरती हुई टीम है। वहीं, नेपाल की टीम को अब अपने आखिरी मुकाबले में मेजबान भारत से भिड़ना है, जो 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे से टूर्नामेंट के अंतिम अंकों का क्रम तय होगा, हालांकि ईरान पहले ही चैंपियन बन चुकी है।
शिलांग के दर्शकों ने दोनों टीमों के शानदार खेल का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस टूर्नामेंट ने उत्तर-पूर्व भारत में महिला फुटबॉल को नई ऊर्जा और लोकप्रियता देने का काम किया है।