IPL 2025: Gujarat Titans will show their strength on the field with new attitude and cleverness, how easy is the path?
नई दिल्ली
साल 2022 और 2023 में आईपीएल फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) पर इस सीजन में भी सबकी निगाहें टिकी होंगी. अपना चौथा सीजन खेलने जा रही गुजरात टाइटंस ने अपने संक्षिप्त आईपीएल इतिहास में प्रभावशाली खेल दिखाया है. टीम ने साल 2022 में पहले ही सीजन में खिताब जीतकर कमाल कर दिया. 2023 में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी.
लेकिन 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की लीडरशिप में काफी बदलाव हुए. हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए और युवा शुभमन गिल के हाथों में कमान आ गई. टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और प्वाइंट टेबल पर 8वें नंबर पर रही. 2024 की तरह 2025 में भी शुभमन गिल गुजरात की कमान संभालेंगे और उन पर टीम की पिछली सफलताओं को दोहराने की जिम्मेदारी है.
मोहम्मद शमी, नूर अहमद और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी इस बार गुजरात का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम ने उनकी भरपाई करने के लिए नए खिलाड़ियों पर दांव चला है, जिनमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाले ग्लेन फिलिप्स शामिल हैं. गुजरात ने इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की है.
इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान इस बार मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी, जिन्होंने मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों की जगह ली है. साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी गुजरात टाइटंस को उसका दूसरा खिताब जिताने के लिए मैदान पर पसीना बहाते दिखाई देंगे.
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने राशिद खान, शुभमन गिल जैसे टॉप खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रखा. अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी. पिछले सीजन में राशिद कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार उनसे खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जाएगी. इसके अलावा टीम ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपए में लिया है. जोस बटलर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उनसे इस सीजन उम्मीद की जा रही है कि वे आक्रामक खेल दिखाएंगे. हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए कोई खास नहीं था.
सिराज पर 12.25 करोड़ रुपये का दांव खेला गया है. सिराज के लिए आईपीएल के कई सीजन ज्यादा खास नहीं रहे हैं. पिछले दिनों उनका फॉर्म गिरा है और इस कारण उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर होना पड़ा है. आरसीबी की तरफ से कई सीजन खेलने के बाद अब उनका नया पता गुजरात है और ऐसे में सिराज अपने प्रदर्शन के जरिए आलोचकों को जरूर जवाब देना चाहेंगे.
अनुभवी तेज गेंदबाज रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में लिया गया है. रबाडा के आने से टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में काफी सुधार आने की उम्मीद है. उन्होंने पिछले कई सीजन में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. इसके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा पर 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. डेविड मिलर की जगह फिलिप्स और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों को लाया गया है, जिनसे उम्मीद है कि वे अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाएंगे. इसके अलावा टीम में साई किशोर और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.
इस तरह आईपीएल 2025 के नए सीजन में गुजरात एकदम फ्रेश मोड के साथ मैदान पर उतरेगी. खिलाड़ियों की फिटनेस टीम के लिए राहत की बात है. 2024 के बाद 2025 में भी शुभमन गिल पर टीम की जिम्मेदारी होगी. गुजरात जायंट्स के कप्तान के रूप में वह एक बार फिर टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे.
गुजरात जायंट्स की टीम इस प्रकार है-
शुभमन गिल, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुतार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, ईशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान