आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शोआन गांगुली रविवार को यहां विश्व तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 28वें स्थान पर रहे जिससे भारत का इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में निराशाजनक अभियान भी समाप्त हो गया.
इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में नया रिकॉर्ड बनाया था लेकिन वह अपने इस प्रदर्शन को यहां नहीं दोहरा पाए और चार मिनट 30.40 सेकंड का समय लेकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे.
यह प्रयास उनके सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय 4:24.64 से काफी पीछे था, जो उन्होंने जून में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था.
भारतीय तैराकों का विश्व चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और कोई भी अपनी हीट से आगे नहीं बढ़ पाया। यहां तक कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय में सुधार नहीं कर पाया.