बेंगलुरु
आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद पर दो रन से मात दी. चेन्नई की ओर से युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन यश दयाल के आखिरी ओवर ने RCB को जीत दिला दी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB ने विराट कोहली (62 रन, 33 गेंद), जैकब बेथेल (55 रन, 33 गेंद) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 54 रन, 14 गेंद) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 213 रन बनाए.
शेफर्ड ने 19वें ओवर में खलील अहमद की गेंदों पर चार छक्के और दो चौके लगाकर कुल 33 रन बटोरे और आईपीएल का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (14 गेंद में) पूरा किया.
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत साधारण रही, लेकिन 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों में 94 रन (9 चौके, 5 छक्के) और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 77 रन (45 गेंद) बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई.
एक समय चेन्नई का स्कोर 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन था और उसे जीत के लिए सिर्फ 42 रन चाहिए थे। लेकिन ब्रेविस के आउट होने के बाद चेन्नई की रफ्तार धीमी हुई। आखिरी ओवर में टीम को 15 रन चाहिए थे.
अंतिम ओवर फेंकने आए यश दयाल ने पहली ही गेंद पर धोनी को आउट किया। फिर शिवम दुबे ने एक छक्का और एक नो बॉल पर रन लेकर उम्मीदें जगा दीं। आखिरी तीन गेंदों पर चेन्नई को छह रन चाहिए थे, लेकिन दयाल ने दो सटीक यॉर्कर डालीं और आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत में दुबे सिर्फ एक रन ले सके.
इस जीत से RCB के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. उनका प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का है। वहीं, चेन्नई 11 मैचों में सिर्फ चार अंक के साथ सबसे नीचे बनी हुई है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है..
विराट कोहली और बेथेल की ओपनिंग साझेदारी ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई (97 रन, 9.5 ओवर)
मथीषा पथिराना और रविंद्र जडेजा के बीच टकराव के कारण बेथेल का कैच छूटा, जो बाद में अर्धशतक में बदला
आरसीबी ने अंतिम तीन ओवरों में 50 रन जोड़े
चेन्नई की गेंदबाजी में दिशा की कमी साफ दिखी