चोट के बावजूद चमके हार्दिक पंड्या: माथे पर सात टांकों के साथ खेला तूफानी पारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-05-2025
Hardik Pandya shines despite injury: Played a stormy innings with seven stitches on his forehead
Hardik Pandya shines despite injury: Played a stormy innings with seven stitches on his forehead

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को एक गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उनके माथे पर बाईं आंख के ऊपर सात टांके लगे.

इस चोट की झलक पहली बार टॉस के समय दिखाई दी, जब हार्दिक के माथे पर पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने एक विशेष डिजाइनर चश्मा पहन रखा था, जो चोट को प्रभावित किए बिना आंखों की सुरक्षा कर रहा था.

अभ्यास के दौरान लगी चोट

मैच से पहले अभ्यास सत्र में हार्दिक एक स्थानीय गेंदबाज की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में चोटिल हो गए। गेंद उनके बल्ले से टकराकर माथे पर जा लगी। तुरंत मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके माथे पर सात टांके लगाए.

चोट के बावजूद मैदान में उतरे

चोट के बावजूद हार्दिक ने न केवल मैदान पर उतरने का फैसला किया, बल्कि चौथे नंबर पर उतरकर 23 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी भी खेली. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनकी इस पारी ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को 217 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. खास बात ये रही कि उन्होंने एक ओवर में फजल हक फारूकी के खिलाफ 22 रन बटोरे.

क्या बोले हार्दिक?

मैच के बाद हार्दिक ने बताया कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और उनकी चोट मौजूदा प्रदर्शन पर कोई असर नहीं डाल रही है.