भारतीय महिलाओं को भविष्य में हराना मुश्किल होगा : एशले गार्डनर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-01-2026
Indian women will be tough to beat in the future: Ashleigh Gardner
Indian women will be tough to beat in the future: Ashleigh Gardner

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
एशले गार्डनर का मानना है कि आस्ट्रेलिया इस समय महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दशक में वनडे विश्व चैम्पियन भारतीय टीम को हराना काफी मुश्किल होगा ।
 
पिछले साल महिला विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से हारी आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रही गार्डनर ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की टीम के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार आया है ।
 
नौ जनवरी से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाइंट्स के लिये खेल रही गार्डनर ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम अगले पांच से दस साल में उन टीमों में से एक होगी जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई होने के नाते मैं इससे भयभीत हूं लेकिन यहां खेल का तेजी से विकास देखकर अच्छा लग रहा है ।’’
 
गार्डनर का मानना है कि आस्ट्रेलिया अभी भी महिला क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं विश्व कप के बाद से मीडिया से कह रही हूं कि हमारी टीम अभी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है । विश्व कप भारी दबाव वाले पलों में आपकी जीत की बानगी देते हैं । अगर हम किसी भी टीम से लगातार दस मैच खेलें तो हम आठ या नौ जीत जायेंगे । भारत से मिली हार कठिन थी लेकिन हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक हो सकती है ।’’