भारतीय महिला रिकर्व टीम कांस्य पदक प्लेआफ में, पुरूष हारे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
Indian women's recurve team in bronze medal playoff, men lose
Indian women's recurve team in bronze medal playoff, men lose

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दीपिका कुमारी, गाथा खडके और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में मंगलवार को कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में पहुंच गई लेकिन पुरूष टीम पहले दौर से बाहर हो गई.

कंपाउंड तीरंदाज भी दो पदकों से आगे नहीं बढ सके.
 
तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में जापान से 2 . 6 से हार गई . अब कांस्य पदक के लिये भारत का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.भारतीय महिला टीम की नजरें 2015 के बाद विश्व चैम्पियनशिप में पहले पदक पर है.
 
भारत ने अभी तक दो पदक जीते हैं और दोनों कंपाउंड वर्ग में मिले है. पुरूष टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता और ऋषभ यादव तथा ज्योति सुरेखा वेन्नम ने मिश्रित टीम में रजत पदक हासिल किया.
 
रिकर्व में महिला टीम की अगुवाई कर रही चार बार की ओलंपियन दीपिका क्वालीफिकेशन में 677 अंक के साथ छठे स्थान पर रही । वहीं 14वीं वरीयता प्राप्त गाथा ने 666 और 30वीं वरीयता प्राप्त अंकिता ने 656 अंक बनाये. टीम क्वालीफिकेशन में भारत तीसरे स्थान पर रहकर सीधे दूसरे दौर में पहुंचा.
 
तीनों ने शानदार शुरूआत करते हुए दसवीं वरीयता प्राप्त स्लोवेनिया को 5 . 1 से हराया. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तुर्की को मात दी लेकिन सेमीफाइनल में जापान से हार गई । फाइनल में जापान का सामना चीनी ताइपै से होगा जिसने मेजबान दक्षिण कोरिया को शूटआफ में हराया .
 
पुरूष रिकर्व टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिसे पहले दौर में 24वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क ने हराया.
 
नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम में नीरज चौहान (670 अंक, 36वीं वरीयता ), ओलंपियन धीरज बोम्मदेवरा ( 669, 39वीं) और राहुल (657, 62वीं) थे ।को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है.