भारतीय महिला गोल्फरों की आयरिश ओपन में निराशाजनक शुरूआत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-07-2025
Indian woman golfer has a disappointing start at Irish Open
Indian woman golfer has a disappointing start at Irish Open

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

भारतीय महिला गोल्फरों की चौकड़ी ने लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) पर केपीएमजी आयरिश ओपन के पहले दौर में निराशाजनक शुरूआत की.
 
अब कट बनाने के लिए चारों को दूसरे दौर में बेहतरीन प्रयास करना होगा.
 
चारों भारतीयों में त्वेसा मलिक ने एक ओवर 74 के कार्ड से सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त 86वें स्थान पर हैं.
 
दीक्षा डागर और अवनि प्रशांत ने दो ओवर 75 का कार्ड खेला जिससे दोनों संयुक्त रूप से 105वें स्थान पर हैं.
 
हिताशी बख्शी पांच होल में तीन ओवर पर थीं.