वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप 2025 में भारत की U18 महिला रिकर्व टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
India's U18 women's recurve team wins bronze medal at World Archery Youth Championship 2025
India's U18 women's recurve team wins bronze medal at World Archery Youth Championship 2025

 

विनिपेग (कनाडा)

भारत की अंडर-18 महिला रिकर्व टीम ने वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप 2025 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। यह प्रतियोगिता विनिपेग, कनाडा में आयोजित हुई। भारतीय टीम की सदस्य गथा आनंदराव खडाके, जियाना कुमार और शर्वरी सोमनाथ शेंडे ने कांस्य पदक मुकाबले में अमेरिका को 6-0 से मात दी।

चौथे नंबर पर सीडेड भारतीय टीम को पहले राउंड में बाई मिली। दूसरे राउंड में उन्होंने मेक्सिको को 6-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में जापान को 5-3 से परास्त किया, लेकिन सेमीफाइनल में कोरिया रिपब्लिक से 6-2 से हार गई।

पुरुषों की U18 रिकर्व कैटेगरी में आगस्त्य सिंह, सोहम शरद काणसे और आदित्य शिवप्रसाद पवार की टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में टर्की से 5-3 से हारकर मेडल जीतने से चूक गई।

भारत अब भी कंपाउंड आर्चरी इवेंट्स में अधिक पदकों की उम्मीद करता है। शनिवार को U21 पुरुषों की टीम कुशल दलाल, अपार मिहिर नितिन और गणेश मणि रत्नम थिरुमुरु स्वर्ण पदक के लिए जर्मनी से भिड़ेगी, जबकि U18 की टीम मोहित डागर, योगेश जोशी और देवांश सिंह अमेरिका के खिलाफ फाइनल में मुकाबला करेगी।

वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप 2025 का यह 19वां संस्करण है, जो हर दो साल में आयोजित होता है। इस बार 63 देशों के कुल 570 टॉप युवा आर्चर्स पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

पिछले संस्करण, जो 2023 में लिमरिक, आयरलैंड में हुआ था, में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उस बार भारत ने 11 पदक जीते थे, जिनमें 6 स्वर्ण पदक शामिल थे। अदिति स्वामी ने महिला U18 खिताब जीता था, जबकि पार्थ सलुंके और प्रियांश ने क्रमशः U21 पुरुष रिकर्व और कंपाउंड कैटेगरी में जीत दर्ज की थी।