बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयन समिति के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
BCCI invites applications for national selection committee
BCCI invites applications for national selection committee

 

मुंबई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर पुरुष (दो पद), महिला (चार पद) और जूनियर पुरुष (एक पद) चयन समितियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को बीसीसीआई की मीडिया एडवाइजरी के माध्यम से दी गई।

सीनियर पुरुष चयन समिति
सीनियर पुरुष चयन समिति के सदस्य भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (टेस्ट, वनडे, टी20 और बीसीसीआई द्वारा निर्धारित अन्य फॉर्मेट्स) के चयन के लिए जिम्मेदार होंगे।

पात्रता:

  • उम्मीदवार ने कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।

  • या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।

  • उम्मीदवार को क्रिकेट से कम से कम 5 साल पहले संन्यास लिया हुआ होना चाहिए।

  • साथ ही, वह बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में कुल 5 वर्षों तक कार्यरत न रहा हो।

महिला चयन समिति
महिला चयन समिति की जिम्मेदारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (सभी फॉर्मेट्स और आयु वर्गों) के चयन की होगी। साथ ही, कोच और सपोर्ट स्टाफ का मूल्यांकन, रिपोर्ट तैयार करना और टीम की बेंच स्ट्रेंथ सुनिश्चित करना भी शामिल है।

पात्रता:

  • उम्मीदवार भारत की महिला राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी पूर्व खिलाड़ी होनी चाहिए।

  • कम से कम 5 वर्ष पहले संन्यास लिया हुआ होना चाहिए।

  • बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति की सदस्यता में कुल 5 वर्षों तक शामिल न रही हो।

जूनियर पुरुष चयन समिति
जूनियर चयन समिति के सदस्य अंडर-22 तक की उम्र के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होंगे। इसमें कैम्प, टूर्नामेंट और टूर के लिए टीम का चयन, कप्तान और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति और खिलाड़ियों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना शामिल है।

पात्रता:

  • उम्मीदवार ने कम से कम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।

  • कम से कम 5 साल पहले संन्यास लिया हो।

  • बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति में कुल 5 वर्षों तक सदस्यता न निभाई हो।

बीसीसीआई ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है।