नई दिल्ली
बांग्लादेश और भारत के बीच एशियन कप क्वालीफायर मैच कल रात 8 बजे बांग्लादेशी समयानुसार खेला जाएगा। लेकिन मैच से 24 घंटे पहले तक बांग्लादेशी टीम यह नहीं जान पाई थी कि भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर रयान विलियम्स खेल पाएँगे या नहीं।
आज शाम 4 बजे मैनेजर्स की बैठक थी। आम तौर पर मैच से एक दिन पहले इस बैठक में दोनों टीमों की 23 सदस्यीय टीम की सूची मैच कमिश्नर को सौंपी जाती है। लेकिन भारत ने इस बैठक में सूची नहीं दी।
बांग्लादेश के मैनेजर आमेर खान ने बताया,
"भारत के मैनेजर ने एएफसी मैच कमिश्नर से खिलाड़ियों की सूची जमा करने के लिए समय मांगा। हमने कहा कि हम आधिकारिक अभ्यास के बाद रात में इसे जमा करेंगे। इसके बाद उन्हें भी सूची जमा करनी होगी।"
हालांकि नियम के अनुसार, मैच से एक दिन पहले मैनेजर की बैठक में 23 खिलाड़ियों के नाम देना अनिवार्य है, बांग्लादेश के कोच जेवियर कैबरेरा ने पिछले मैचों में इसका पालन नहीं किया। इस बार भारत टीम पर दबाव बनाने के लिए आज रात 23 सदस्यीय टीम का फैसला करेगी। बांग्लादेश ने शाम 6:30 बजे नेशनल स्टेडियम में प्रशिक्षण शुरू किया और इसके बाद मैनेजर टीम होटल जाकर बांग्लादेश की 23 खिलाड़ियों की सूची जमा करेंगे।
अगर भारत निर्धारित समय के बाद फुटबॉलरों की सूची या रयान का नाम शामिल करता है, तो बांग्लादेश आपत्ति दर्ज कराने की योजना बना रहा है। आमेर खान ने कहा,"मैच कमिश्नर ने उन्हें समय दिया है। अगर वे तय समय या नियमों के बाहर कोई कदम उठाते हैं, तो हम औपचारिक रूप से आपत्ति दर्ज करेंगे।"
रयान विलियम्स ऑस्ट्रेलिया की युवा और सीनियर टीमों के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उनका परिवार भारत में है। उन्हें भारतीय पासपोर्ट मिल चुका है। हालांकि, भारत के लिए खेलने से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ से अनापत्ति पत्र और फीफा प्लेयर स्टेटस कमेटी से मंजूरी लेना जरूरी है। इसके बाद टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
भले ही प्रक्रिया समय लेने वाली है, भारतीय कोच खालिद जमील ने रयान को टीम में शामिल कर लिया है और वे ढाका पहुंच चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रयान के खेलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,"हमें अभी औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है। हम इंतजार कर रहे हैं।"
अगर रयान खेलते हैं, तो भारतीय टीम की ताकत बढ़ जाएगी, और बांग्लादेश को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ेगा। बांग्लादेश के स्पेनिश कोच जेवियर कैबरेरा ने इस पर कहा,
"हम अपनी योजना बना रहे हैं।"