ग्रेटर नोएडा
युवा मुक्केबाज हितेश गुलिया ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दो बार के विश्व चैम्पियन और एशियाई खेलों के चैम्पियन जापान के सेवोन ओकाजावा को हराया। इस जीत के साथ ही विश्व कप फाइनल्स में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा।
हितेश ने 70 किलो वर्ग में 3-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके अलावा, जदुमणि सिंह (50 किलो), पवन बर्तवाल (55 किलो), सुमित कुंडू (75 किलो) और नवीन कुमार (90 किलो) ने भी अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर सफलता का सिलसिला जारी रखा।
भारत के अब 20 पदक पक्के हो चुके हैं, क्योंकि नौ मुक्केबाजों ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीत लिए, जबकि 11 मुक्केबाज सीधे सेमीफाइनल या फाइनल से प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं।
सेना के बर्तवाल ने कजाखस्तान के विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता अल्तिनबेक नूरसुल्तान को 5-0 से हराया। सुमित कुंडू ने दक्षिण कोरिया के किम हियोन ताए को 5-0 से हराया, जबकि स्ट्रांजा 2024 पदक विजेता नवीन ने कजाखस्तान के बेकत तंगातार को मात दी।